अगर हमारे शरीर में मेलानोसाइट्स मेलानिन का उत्पादन कम कर दें तो त्वचा का रंग साफ या गोरा होने लगता है। यहीं विटामिन सी काम में आता है और विटामिन सी टायरोसिनेज़ (Tyrosinase) नामक एंजाइम को ही ब्लॉक कर देता है।
सल्फास खाने से आदमी कितनी देर में मर जाता है. सल्फास खाने पर यह हमारे पेट में जाकर जहरीली फास्फिन गैस बनाने लगती है। यह गैस हमारे शरीर द्वारा अवशोषित होकर खून में घुल जाती है और हमारी कोशिकाओं को खत्म करना शुरू कर देती है।
सीटी स्कैन कई सारे X-Ray की सहायता से खींची गई एक पिक्चर होती है जबकि एमआरआई मैग्नेटिक फील्ड और रेडियो वेव की सहायता से बनी पिक्चर होती है। एमआरआई की पिक्चर बहुत साफ और विस्तृत होती है जबकि सीटी स्कैन में विस्तृत जानकारी नहीं होती है। एमआरआई महंगा होता है जबकि सीटी स्कैन सस्ता होता है।