आजकल पूरे देश में जेसीबी की ही चर्चा है। जेसीबी (jcb business in hindi) का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन और डिस्ट्रक्शन के काम में होता है।
हर राजनैतिक दल इसका बाखूबी इस्तेमाल कर रहा है।
यूपी में तो योगी जी ने जेसीबी और गुड गवर्नेंस के दम पर फिर से सरकार बना ली और दूसरे राज्य भी इसी परिपाटी का अनुसरण करते दिख रहें हैं।
लेकीन क्या आपको पता है जेसीबी को किराए पर चलवाना एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है।
आप जेसीबी खरीद कर हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो आईए जानते है जेसीबी से कैसे आमदनी करें
एक नई जेसीबी अगर आप खरीदने जाएं तो यह 25 लाख के करीब पड़ती है।
अलग अलग शहरों में इसकी कीमत थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
जेसीबी के अलग अलग मॉडल की रेंज भी 21 लाख से 28 लाख के बीच में ही होती है।
आप सेकंड हैंड जेसीबी भी खरीद सकते हैं जो आपको 10 लाख तक मिल जायेगी।
जेसीबी का पूरा नाम
जेसीबी किसी उत्पाद का नाम नहीं है बल्कि जेसीबी एक कम्पनी का नाम है।
जेसीबी का फुल फॉर्म है जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड एक्सकेवेटर लिमिटेड (Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd) और बैकहो लोडर इस कम्पनी का ही उत्पाद है जिसे हम जेसीबी कहते हैं।
लेकिन यह इतना फेमस हो चुका है की लोग अब इस बैकहो लोडर मशीन को इसकी कम्पनी के नाम से ही जानते हैं।
जैसे डालडा इतना फेमस हो गया था की लोग वनस्पति घी को डालडा ही बोलने लगे थे।
जेसीबी बिजनेस में कितनी कमाई होती है
जेसीबी को लोग किराए पर चलवाते हैं और एक घंटे जेसीबी के काम की कीमत 600 से 700 रुपए होती है।
डीजल जो पार्टी अपना काम करवाती है उसे डलवाना पड़ता है।
इस तरह अगर जेसीबी ने एक दिन में 10 घण्टे भी काम कर लिया तो आपके 6,000 से 7,000 रुपए प्रति दिन आराम से बन जायेंगे।
अगर आप खुद जेसीबी चला रहें हैं तो इतना शुद्ध लाभ आपका और यदि आपने ड्राइवर रखा है तो आपको उसे महीने का 30,000 या प्रति दिन का 1,000 रुपए देना पड़ेगा।
अगर आप ड्राईवर की तनख्वाह निकाल दें तो भी आप प्रति दिन 4,000 से 5,000 तक आसानी से कमा सकते हैं। इसका मतलब हुआ की महीने का 1.5 लाख घर बैठे।
जेसीबी कितना एवरेज देती है
एक जेसीबी मशीन एक घण्टे में 5 से 7 लीटर तक का डीजल की खपत करती है। इसके अलावा हर महीने की मेंटेनेंस में करीब 10,000 रुपए का खर्चा आता है।
जेसीबी को किराए पर कैसे लगाएं
जेसीबी की सबसे खास बात ये है की यह मशीन हमेशा डिमांड में रहती है।
इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम इसलिये अगर आपके पास जेसीबी मशीन है तो आपको इसके ग्राहक ढूंढने की जरूरत नहीं है।
लोग खुद आपके पास आएंगे इसके अलावा आप अपनी जेसीबी मशीन की गूगल माय बिजनेस में लिस्टिंग करवा सकते हैं वहां से आपको बहुत सारे क्लाइंट मिल जायेंगे।
आप फेसबुक और व्हाट्स ऐप के जरिए भी अपनी जेसीबी मशीन की मार्केटिंग कर सकते हैं।
👇👇👇
👇👇👇
👇👇👇