ध्रुव तारा कहाँ स्थित है?

ध्रुव तारा कैसे पहचाने

जब भी हम रात में आकाश को निहारते हैं तो सप्तऋषि (Ursa Major) तारामंडल से थोड़ी दूर पर हमें एक तारा दिखाई देता है जिसे हम ध्रुव तारा कहते हैं। ध्रुव तारा हमारे सूर्य से 40 गुना अधिक बड़ा और 1,000 गुना अधिक चमकदार तारा है।
सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है

सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है?

टाइटन हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा उपग्रह है जबकि हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह ब्रहस्पति ग्रह का चन्द्रमा गैनीमेड (Ganymede) है। गैनीमेड (Ganymede) के आकार का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं की यह गैनीमेड बुध ग्रह से भी 8% अधिक बड़ा है