श्री कृष्ण की कितनी पत्नियां थी

श्री कृष्ण की कितनी पत्नियां थी

श्री कृष्ण की कितनी पत्नियां थी और क्या सच में श्री कृष्ण जी की 16108 रानियां थीं। यह एक ऐसा प्रश्न है जो कई लोग संशय की नजर से पूछते हैं और हिन्दू धर्म का मजाक बनाने वाले लोग इस बात पर अपनी टिप्पणी जरूर करते हैं।

कन्यादान का मतलब क्या होता है

कन्यादान में बेटी अपने गोत्र को छोड़कर अपने पति के गोत्र में जाती है इसे ही हम कन्यादान कहते हैं। लेकिन कुछ अल्पज्ञानी और पढ़े लिखे अनपढ़ लोग इसे कन्या का दान से जोड़कर देखते हैं। हमारे ग्रंथों में कहीं भी कन्यादान का मतलब यह नहीं लिखा है की पिता अपने पुत्री का दान कर रहा है, इसका मतलब ये है की बेटी का अब तक का गोत्र पिता का था और अब शादी के बाद वह अपने पति के गोत्र में शामिल हो जायेगी।