क्या बीयर वास्तव में गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) को दूर करने में मदद करती है?

क्या बियर पीने से स्टोन (Kidney Stone) निकल जाता है

बीयर में ऑक्सलेट भी पाया जाता है जो किडनी स्टोन (Kidney Stone) बनाता है। हालांकि बीयर एक मूत्रवर्धक है जिसके कारण यह आपकी किडनी में फसें हुए छोटे स्टोन को निकालने में मदद करती है लेकिन इसकी अधिक मात्रा नुकसान ही करती है।