अचार बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | Achar ka Business Kaise Kare

आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Achar business in hindi) के बारे में बताएंगे जिसमें आपको ना किसी अनुभव की जरूरत है, ना ही अधिक पैसे की और ना ही कोई बड़ा सेटअप लगाने की। 
 
आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस और अपनी मार्केट बना कर हर महीने 50 हजार से 1 लाख तक कमा सकते हैं। 
 
अगर आप इस व्यापार को बड़े लेवल पर करते हैं तो आपकी आमदनी लाखों रुपए महीने तक हो सकती है। तो चलिए जानते हैं की क्या है वो बिजनेस
 

आचार के साथ खाना किसी भी भोजन का स्वाद बढ़ा देता है और भारतीय भोजन तो बिना आचार के पूरा ही नही हो सकता। 
 
एक समय में परिवारों में दादी और नानी ढेर सारा आचार बनाया करती थीं लेकिन आज कल के दौर में समय की कमी के कारण घर में औरतें आचार नहीं बना पाती और आचार को बाहर से मंगवा लेती हैं। 
 
यही कारण है की आचार की डिमांड हर साल बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है और इसके सप्लायर बहुत ही कम हैं। 
 
अगर आप आचार का काम शुरू करते हैं तो बहुत ही कम समय में आप मार्केट में अपनी पकड़ बना सकते हैं। 
 
इस व्यापार की सबसे अच्छी बात यह है की आपका माल खराब नहीं होता, जितना पुराना आचार उतना अच्छा स्वाद।
 

कितनी लागत आती है


आचार के बिजनेस के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होगी। आप सिर्फ 10 हजार लगा कर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं और एक बार अगर आपका आचार लोगों को पसंद आ गया तो आप इसमें निवेश बढ़ा सकते हैं। 
 
आगे चलकर आप आचार की पैकिंग के लिए एक पैकिंग मशीन भी खरीद सकते हैं। आचार पैकिंग मशीन आपको 10,000 तक में आसानी से मिल जायेगी।
 

क्या आचार के व्यापक के लिए लाइसेंस भी चाहिए होता है


जी हां, आपको आचार का व्यापार शुरू करने के लिए FSSAI यानी की फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथर्टी ऑफ इंडिया से लाईसेंस लेना पड़ता है। 
 
यह लाईसेंस ऑनलाइन मिल जाता है। इसमें 2500 रुपए से भी कम का खर्चा आता है। 
 
इसके साथ ही आपको अपनी आचार कम्पनी भी रजिस्टर करवानी पड़ेगी। हालांकि यह काम आप बाद में भी कर सकते हैं पहले आप अपने व्यापार को छोटे लेवल से शुरू करें और बाद में अपनी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन करवा लें।
 

क्या सरकार सहायता करती है


आचार के व्यापार में सरकार आपको लोन भी प्रोवाइड करवाती है। यह व्यापार MSME के अंदर आता है तो अगर आपके पास जरूरी कागज हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।
 

आचार कहां बेचें


आप अपने आचार बेचने की शुरुआत अपने आस पड़ोस से कर सकते हैं। इसके साथ ही आप रोड़ पर कैनोपी लगा कर भी इसको बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं। 
 
आप छोटे से बड़े दुकानदारों से सम्पर्क करके उनको अपना आचार बेच सकते हैं और एक बार आपके आचार का स्वाद लोगों को पसंद आ गया तो लोग आपके आचार को खुद ढूंढते हुए घूमेंगे। 
 
इसके साथ ही आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, कोरा, लिंकडिन, ब्लॉग, यूट्यूब, ट्विटर आदि पर अपने एड चलवा कर बड़े लेवल पर बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 
 
सोशल मीडिया से आप इतनी अधिक सेल ला सकते हो की आप उस मांग की पूर्ति ही नहीं कर पाएंगे।
 

कमाई कितनी हो सकती है


आचार के बिजनेस में आपकी कमाई आपके आचार की क्वालिटी पर निर्भर है। अगर आपका आचार अच्छा है तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। 
 
आप किसी भी सब्जी का अचार बना कर अपनी वैरायटी बढ़ा सकते हैं और नई वैरायटी की अधिक कीमत वसूल सकते हैं।
 
 
 
👇👇👇 


👆👆👆

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *