सपने में किसी और की शादी होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ | Sapne Me Dusre Ki Shadi Dekhna

आज हम जानेंगे की सपने में किसी दूसरे की शादी होते हुए देखना (Sapne Me Dusre Ki Shadi Dekhna) कैसा होता है।

सपना हमको सोते समय एक ऐसी काल्पनिक दुनियां में ले जाता है जो सिर्फ हमारे आस-पास हो रही घटनाओं या दिमाग की मानसिक स्थिति बताता है।

पुराने समय में लोग सपने के माध्यम से भविष्य की कल्पना किया करते थे।

आज भी वैज्ञानिक यह जानने में सफल नहीं हुए हैं की सपने क्यों आते हैं और इनके आने का कारण क्या होता है।

अगर हिन्दू धर्म शास्त्रों की माने तो सपना हमें भविष्य की झलक दिखलाता है।

सपने में किसी और की शादी देखना
सपने में किसी और की शादी होते हुए देखना

सपने हमें यह बताते हैं की हमारे दिमाग की स्थिति कैसी है और भविष्य में सपने में दिखाई दिए गए संकेतों का क्या मतलब होगा।

हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है और यह निर्भर करता है की सपना किस स्थिति में देखा गया है।

सपने में दूसरे की शादी होते हुए देखना – Sapne Me Dusre Ki Shadi Dekhna

सपने में किसी की शादी होते हुए देखना एक खराब सपना माना जाता है।

सपने में किसी दूसरे की शादी होते हुए देखने का मतलब है की आपके कार्य बिगड़ने लगेंगे।

लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

आप पर व्यर्थ का इल्जाम लग सकता है या कोई आपको फंसा सकता है।

आपको बहुत ही संभलकर रहना होगा और भाषा का सोच समझ कर प्रयोग करें।

इस स्वप्न के बुरे प्रभाव से बचने के लिए रोज गाय को रोटी दें, इसके बुरे प्रभाव खत्म हो जायेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *