इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं, बहुत ही आसान तरीके से

आजकल के समय में युवाओं का अधिकतर समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही बीतता है। 
 
लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन ईत्यादि प्लेटफार्म पर दिन भर लगे रहते है। युवा तो युवा बड़े बूढ़े भी पीछे नहीं है। 
 
हालांकि ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म आजकल मार्केटिंग और अर्निंग का सबसे बड़ा और आसान माध्यम है।
 
बड़ी से बड़ी कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखे हैं और वहीं से वो अपना प्रमोशन करती हैं। 
 
इसके अलावा बहुत से छोटे छोटे व्यापारी और कम्पनी अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है।
 
इसके साथ ही कम्पनी उन लोगों से कॉलेबोरेशन भी करती हैं जिनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होते हैं इन्हें हम इनफ्लुएंसर भी कहते हैं। 
 
कंपनीज इसके लिए अच्छा खासा पेमेंट भी देती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों यूथ लाखों रुपए की कमाई कर रहें हैं।
 
तो चलिए आज समझते हैं कुछ खास तरीके जिनके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं और फिर बड़ी बड़ी कंपनीज से टाई अप करके लाखों कमा सकते है।
 
 

क्या हैं तरीके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के

 
 
1) डेली कम से कम 2 स्टोरी जरूर पोस्ट करें

2) जितने भी लोग आपको DM करते हैं सबको रिप्लाई देने की कोशिश करें

3) सारे कमेंट्स को रिप्लाई करें

4) दिन में कम से कम 2 पोस्ट जरूर डालें

5) अपने केप्शंस में कॉल टू एक्शन बटन का इस्तेमाल करें

6) अपने पोस्ट के हिसाब से हैशटैग का इस्तेमाल करें, हैशटैग आपके पोस्ट की रीच बढ़ाता है

7) इंस्टाग्राम में इंगेजमेंट ग्रुप्स, DM ग्रुप्स या लूप्स बनाएं जो की आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी बहुत सहायता करता है।

8) आपके निश के अकाउंट से संपर्क करके शाउट फॉर शाउट करें। मतलब आप उसको टैग करें और वो आपको

9) बड़े अकाउंट्स जिनके लाखों में फॉलोअर्स हों उनके पोस्ट पर कॉमेंट जरूर करें

10) अपने Bio को बहुत ही अच्छे ढंग से लिखे, आप चाहें तो बड़े अकाउंट्स के Bio को देखकर एक आईडिया लगा सकते हैं

11) पोस्ट तभी करें जब आपके अधिकतर फॉलोअर्स एक्टिव हों या पोस्ट करने का एक समय तय कर लें

12) जो भी वायरल कंटेंट हो उसको भी आप क्रेडिट देते हुए अपने पोस्ट पर डाल सकते हैं

13) आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट यानी की इमेजेस बहुत ही हाई क्वॉलिटी की होनी चाहिए

14) अपने पोस्ट में छोटे और बड़े दोनो हैशटैग का इस्तेमाल करें लेकिन स्पैमिंग ना करें

15) छोटे छोटे रील्स डालते रहें और अपने फॉलोअर्स को इंगेज रखें

16) हफ्ते में एक बार लाइव जरूर जाएं इससे आपकी क्रेडिटिबिलिटी बढ़ती है

इन सब तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने फॉलोअर्स बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हैं। 
 
अगर आपने लगातार 3 महीने यह कर लिया तो आपके फॉलोवर्स 10,000 के कब पार हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा। 
 
फिर आप कंपनियों से संपर्क करके उनके एड अपने पोस्ट में लगा कर पैसे कमा सकते हैं।
 
👇👇👇
 
 
👇👇👇 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *