भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है। क्रिकेट को लेकर पूरे भारत में पागलपन का माहौल रहता है और क्रिकेट से जुड़ी हुई सारी चीजें भारत में बहुत पसंद की जाती हैं।
क्रिकेटर्स को फिल्म स्टार या किसी नेता से अधिक लोकप्रियता मिलती है।
लोग क्रिकेट से जुड़े हर आंकड़े जानना चाहते हैं और क्रिकेटर्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी बहुत रूचि रखते हैं।
किसी क्रिकेटर्स का फैमिली बैकग्राउंड क्या है, उसने कहां तक पढ़ाई की है, किस शहर से वो ताल्लुक रखता है यह सब चीजें एक क्रिक्रेट प्रेमी को जानने की उत्सुकता रहती है।
अगर आपको ये बोला जाए की एक क्रिकेटर ऐसा था जो क्रिकेट में अपने पदार्पण से पहले आईएएस ऑफिसर था तो आपको बहुत ही आश्चर्य होगा।
आप जानने को उत्सुक होगें की ऐसा कौन सा प्लेयर है जो क्रिकेट में अपने डेब्यू से पहले आईएएस रह चुका हो, तो चलिए जानते हैं
भारत का लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज था आईएएस ऑफिसर
अमय खुरासिया जो की एक खब्बू बल्लेबाज थे वो भारतीय क्रिकेट में डेब्यू से पहले एक आईएएस ऑफिसर थे।
अमय खुरासिया ने अपने डेब्यू मैच में मार्च 1999 में श्री लंका के विरूद्ध 45 बॉल पर तूफानी 57 रन बनाए थे।
वह भारत के 1999 के वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल थे लेकिन उनको अंतिम 11 में खेलने का कोई मौका नहीं मिला।
अमय खुरासिया को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वो भारत की तरफ से सिर्फ 12 वनडे मैच ही खेल पाए।
अमय खुरासिया ने 15 नवंबर 2001 को अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के विरूद्ध खेला।
अमय खुरासिया को अधिक मौके नहीं मिले और ना ही वो कोई अच्छा प्रदर्शन कर पाए इसलिए उनको टीम से बाहर कर दिया गया था।
अगर अमय खुरासिया को आजकल के प्लेयर्स की तरह मौके दिए गए होते तो शायद उनका रिकॉर्ड कुछ अलग होता क्योंकि उन्होंने अपनी क्लास अपने पहले मैच में ही दिखा दी थी।
👇👇👇