Covid BF.7 Variant in Hindi – कोविड वायरस के अब तक कई वेरिएंट आ चुके हैं जिसमें से 2021 में फैले डेल्टा वेरिएंट ने भारत में सबसे अधिक तबाही मचाई थी।
कोविड को लेकर एक और बुरी खबर आ रही है चीन से, जहां अभी तक लाखों लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा भी बहुत अधिक है।
जिस तेजी से कोविड चीन में तबाही मचा रहा है उस हिसाब से जनवरी 2023 तक भारत में भी कोविड का यह नया वेरिएंट फैलना शुरू हो जाएगा।
आईए जानते हैं इस नए कोविड के वैरिएंट BF.7 के बारे में
कोरोना BF.7 वैरिएंट क्या है – What is Covid BF.7 Variant in Hindi
BF.7 वैरिएंट ओमिक्रोन का ही एक बदला हुआ रूप है जिसका नाम B.A.5.2.1.7 है और शॉर्ट फॉर्म में हम इसे BF.7 वैरिएंट कहते हैं।
यह अब तक ज्ञात सभी कोरोना के वैरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस है।
यह उनको भी प्रभावित कर रहा है जिनको पहले कोविड हो चुका है या जो वैक्सीन लगवा चुके हैं।
इस वायरस की फैलने की दर इतनी तेज है की इसको रिप्रोडक्शन रेट (R) को 10 से 18.6 तक का नंबर दिया है।
इसका मतलब यह हुआ कि यह वायरस एक अगर एक आदमी को हुआ है तो उससे ये10 से लेकर 18.6 लोगों तक फैल सकता है।
कोरोना BF.7 के लक्षण – Covid BF.7 Variant Symptoms in Hindi
BF7 के लक्षण बिल्कुल पुराने कोविड के लक्षणों की तरह ही है, और इसके मुख्य लक्षण हैं
1) खांसी
2) बुखार
3) सर दर्द
4) नाक बहना
5) गला बैठना
6) डायरिया
7) थकान
8) सांस लेने में दिक्कत
9) उल्टी जैसा महसूस होना
10) कपकपी सा लगना
कोविड BF.7 का ईलाज – Covid BF.7 Treatment in Hindi
कोविड BF.7 वैरिएंट का ईलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है। साथ में आप पर्याप्त मात्रा में लिक्विड लेते रहें और आराम करें।
अपने आप को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग कर लें।
समय-समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें। कुछ भी असहज महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।
कोविड BF.7 वैरिएंट के ईलाज में कुछ दवाएं चलती हैं लेकीन इन्हें डॉक्टर की सलाह पर ही लें।