घड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें, एक साल में बन सकते करोड़पति

आज हम एक ऐसे बिजनेस प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे जो युवा बहुत इस्तेमाल करते हैं।

यह प्रॉडक्ट हमेशा डिमांड में रहता है और इस प्रॉडक्ट का बिजनेस करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो प्रॉडक्ट और कैसे कमाएं



घड़ियों का फैशन कभी भी आउटडेटेड नहीं होता। जब मोबाईल नहीं हुआ करते थे तब हाथ की घड़ियां ही समय देखने का सबसे अच्छा साधन होती थीं। 
 
घड़ी पहनने वाले को पैसे वाला समझा जाता था। लेकिन समय के साथ साथ सब बदल गया और अब घड़ी का मतलब आपके फैशन और लुक्स से जोड़ दिया गया। 
 
इसके अलावा ऐसी घड़ियां भी बहुत मांग में हैं जो आपके हार्ट रेट, पल्स, ऑक्सीजन और ओवरऑल हेल्थ के बारे में जानकारी दिया करती हैं। 
 
तो स्वास्थ के लिहाज से भी घड़ियों की मांग बहुत बढ़ी है। आजकल बहुत सी डिजाइनर और स्टाइलिश घड़ियां मौजूद हैं जो आपके लुक को इवेंट के हिसाब से जोड़ती हैं। 
 
अगर आप मीटिंग में जा रहें हैं तो उसके लिए अलग घड़ी, स्पोर्ट्स के लिए अलग घड़ी, पार्टी के लिए अलग घड़ी इसी तरह हर एक इवेंट को अलग अलग घड़ियों की स्टाईल से जोड़ दिया गया है। 
 
आजकल के युवा घड़ी के दीवाने हैं और हर 6 महीने में घड़ी बदल लेते हैं। तो यहीं पर अपना बिजनेस शुरू होता है

कहां से खरीदें स्टाइलिश और डिजाइनर घड़ियां


आप अली बाबा डॉट कॉम पर जा कर डिफरेंट वैरायटी की घड़ियां देख सकते हैं। 
 
वहां एक से एक स्टाइलिश और नई से नई टेक्नोलॉजी की घड़ियां बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएंगी। 
 
जो घड़ी भारत में 3,000 की होगी वही घड़ी बल्कि उससे भी नई टेक्नोलॉजी की घड़ी आपको अली बाबा डॉट कॉम में सिर्फ 300 रुपए में मिल जायेगी। 
 
बस फर्क इतना होगा की आपको माल बल्क में मंगाना होगा यानी की कम से कम 300 घड़ियां। 
 
आप अलग अलग डिजाइन और टेक्नोलॉजी की घड़ियां उसमे मिक्स कर सकते हैं। 
 
अली बाबा डॉट से आप घड़ियों में अपनी कम्पनी का नाम भी प्रिंट करवा सकते हैं अगर आपकी कोई कम्पनी है तो। यह प्रॉसेस थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चर कहलाता है।
 

कैसे होगी कमाई


आपने अगर 300 घड़ी का ऑर्डर दिया तो आपको डिलीवरी चार्जेस सहित कुल पैसा लगेगा 90,000

अगर आपने इन घड़ियों को 2,000 में भी बेच दिया तो आपका प्रति घड़ी प्रॉफिट हुआ 1,700

आपने अगर एक महीने में 300 घड़ियां बेच दीं तो आपका कुल प्रॉफिट हुआ

1,700*300 = 5,10,000

यानी की एक महीने में ही 5 लाख का मुनाफा, अब इससे अच्छा बिजनेस तो हो ही नही सकता है।
 

कैसे बेचें घड़ी


घड़ी को बेचने का तरीका बहुत ही आसान है। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि प्लेटफार्म पर अपना सैलर अकाउंट बना कर वहां ये घड़ियां बेच सकते हैं। 
 
वहां से आपको प्रति दिन 2 से 3 घड़ियों के ऑर्डर आने लगेंगे। 
 
इसके अलावा आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन, ब्लॉग, यूट्यूब, व्हाट्स ऐप ईत्यादि पर अपने एड लगा सकते हैं। 
 
वहां से आपको बहुत सारा ऑर्डर मिलने लगेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपको इतने ऑर्डर आ सकते हैं की 5 दिन में ही आपका पूरा स्टॉक खत्म हो सकता है।
 
 
👇👇👇
 
 
👇👇👇

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *