डायनामाइट ट्री: एक ऐसा पेड़ जिसका फल बम की तरह आवाज करते हुए फटता है

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसको डायनामाइट ट्री भी कहते हैं और जिसके फल पकने पर डायनामाइट की तरह फट जाते हैं और इसके बीज 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फैलते हैं। 
 
अगर इसके बीच में कुछ भी आ गया तो ये उड़ते हुए बीज उसको छतीग्रस्त कर देते हैं।
 

कहां पाया जाता है डायनामाइट ट्री

डायनामाइट ट्री को सैंड बॉक्स ट्री (Sandbox Tree) या पोसमवुड (Possumwood) भी कहते हैं। 
 
यह पेड़ अधिकतर नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अमेजॉन के जंगल और तंजानिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है।
 
इस पेड़ की पहचान अलग ही होती है, इसकी छाल बहुत ही चिकनी होती है और उसमें ढेर सारे कांटे लगे होते हैं। 
 
इसलिए इसे मंकी नो क्लाइंब ट्री (Monkey No Climb Tree) भी कहते हैं।
 
इसके फल कद्दू के आकार के होते हैं और पकने पर बहुत ही तेज आवाज के साथ फट जाते हैं। 
 
तेज आवाज से फटने के साथ इसके बीज 257 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हुए निकलते हैं। 
 
इसके रास्ते में आई कोई भी चीज इसकी रफ्तार से छतिग्रस्त हो सकती है। 
 
इसके बीज उड़ कर 350 फीट दूरी तक जा सकते हैं। डायनामाइट ट्री की लंबाई 200 फीट तक होती है।
 
डायनामाइट ट्री की पत्तियां 2 फुट की लंबाई तक होती हैं। डायनामाइट ट्री अधिकतर गीली जगह पर ही पाए जाते हैं। 
 
इसके तनों और पत्तियों में पाए जाने वाले रस (Sap) का इस्तेमाल मछली पकड़ने वाले मछली को बेहोश करने के लिए करते हैं।
 
यह Sap दवाईयों के रूप में ऑनलाइन भी बिकता है।
 
 
 
👇👇👇

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *