ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे की जाती है और क्या हम भारत में ड्रैगन फ्रूट उगा सकते हैं | Dragon fruit ki kheti kaise karen


आज हम बात करेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में (dragon fruit ki kheti kaise karen), ड्रैगन फ्रूट की खेती करके आप प्रति एकड़ 10 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

ड्रैगन फ्रूट अपने स्वाद और पोषक गुणों के कारण अब भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है और अब यह आपको सब्जी मंडी से लेकर ऑनलाइन बाजार और शहर के बड़े मॉल्स में भी आसानी से मिल जाएगा।
 
आईए जानते हैं की ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें
 

Table of Contents

ड्रैगन फ्रूट के पौधे के लिए कौन सी मिट्टी अच्छी रहती है

ड्रैगन
फ्रूट के पौधे के लिए रेतीली मिट्टी अधिक अच्छी होती है। मिट्टी का pH 5.5
से 7 के बीच होना चाहिए। 
 
यह एक कम वर्षा वाला पौधा है और इसको पानी की
अधिक जरूरत नहीं होती। इसकी जमीन में बस हल्की नमी बनी रहनी चाहिए।
 

ड्रैगन फ्रूट उगाने के लिए बीज या कलम कहां से मिलेंगे

ड्रैगन
फ्रूट की खेती दो तरह से की जा सकती है बीज द्वारा और कलम विधि द्वारा। 
 
बीज द्वारा खेती में फल आने में काफी समय लग जाता है इसलिए किसान इसे कलम
विधि द्वारा उगाना अधिक पसंद करते हैं। 
 
ड्रैगन फ्रूट की कलम को आप अपने शहर
की नर्सरी से खरीद सकते हैं या फिर सबसे आसान तरीका है इसकी कलम को ऑनलाइन
ऑर्डर करके मंगवाना। 
 
आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स मिल जाएंगी जो ड्रैगन
फ्रूट की कलम को ऑनलाइन बेचती हैं। 
 
आप गूगल करके ड्रैगन फ्रूट की कलम को
खेती के लिए घर बैठे आसानी से मंगवा सकते हैं।
 

ड्रैगन फ्रूट लगाने का सबसे अच्छा समय क्या है

ड्रैगन फ्रूट के लिए 20°C से 30°C का तापमान सबसे अच्छा होता है इसलिए ड्रैगन फ्रूट की खेती मार्च से जुलाई के बीच में की जाती है।
 

ड्रैगन फ्रूट कितने दिन में फल देता है

ड्रैगन
फ्रूट पौधे लगाने के एक साल बाद फल देना शुरू कर देता है। ड्रैगन फ्रूट का
पौधा एक साल में औसतन 4 बार फल देता है।
 
एक फल का वजन 300 ग्राम से 800
ग्राम तक होता है। ड्रैगन फ्रूट के पौधे का जीवन 15 से 20 साल होता है।
 

ड्रैगन फ्रूट में कौन सी खाद डालें

ड्रैगन
फ्रूट में जायदा केमिकल वाली खाद डालने की कोई जरूरत नहीं होती आप जैविक
खाद से बहुत ही अच्छी ड्रैगन फ्रूट की फसल प्राप्त कर सकते हैं। सड़े हुए
गोबर की खाद बहुत ही अच्छा काम करती है। 

भारत में ड्रैगन फ्रूट की खेती कहां कहां होती है

भारत
में ड्रैगन फ्रूट की खेती लगभग हर जगह हो जाती है। 
 
लेकिन कुछ राज्यों में
यह अधिक होती है जैसे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिसा,
पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तर प्रदेश।
 

एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट के कितने पौधे लगते हैं

एक
एकड़ में करीब 3000 पौधे लगाए जाते हैं। 
 
एक ड्रैगन फ्रूट के पौधे में 60
से 120 फल तक लगते हैं। इस तरह एक एकड़ में करीब 6 से 7
टन की उपज होती है।
 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कितनी लागत आती है

ड्रेगन
फ्रूट की खेती में पहले साल कलम और पोल को मिलाकर करीब 6 लाख तक की लागत
आती है। 
 
उसके बाद हर साल आपका खर्चा सिर्फ 30 हजार से 40 हजार के बीच में
ही बैठेगा।
 

ड्रैगन फ्रूट के पौधे कितनी दूरी पर लगाने चाहिए

ड्रैगन
फ्रूट एक कैक्टस प्रजाति का पौधा है और इसे सहारे की जरूरत होती है। 
 
इसके
लिए खेत में सीमेंटेड पिलर या लकड़ी के पोल का सहारा देना पड़ता है। 
 
दो
ड्रैगन फ्रूट के पौधे के बीच में 8 फीट की दूरी होनी चाहिए। एक कतार से
दूसरे कतार की दूरी 12 फीट होनी चाहिए। 
 
एक सीमेंटेड या लकड़ी के पोल की
लंबाई 7 फीट की होनी चाहिए और इस पोल के सहारे पोल के चारों तरफ चार ड्रैगन
फ्रूट के पौधे लगाने चाहिए और इनको पोल के सहारे बांध देना चाहिए।

ड्रैगन फ्रूट का हिंदी नाम क्या है

ड्रैगन
फ्रूट का हिंदी नाम कमलम है। यह मुख्य रूप से चीन और थाईलैंड में पाया
जाता है। 
 
ड्रैगन फ्रूट कैक्टस प्रजाति का एक फल है। लेकिन अब पूरे विश्व
में इसकी खेती होने लगी है। 
 
ड्रैगन फ्रूट भारत में सन् 1990 के करीब में
आया और फिर भारतीयों ने इसे अपने घर में बने बगीचों में उगाना शुरू कर
दिया। 
 
अपने स्वाद के कारण धीरे धीरे यह फल लोगों की पसंद बनता गया।
 

ड्रैगन फ्रूट कितने प्रकार का होता है

ड्रैगन फ्रूट मुख्यता तीन प्रकार का होता है। सफेद ड्रैगन फ्रूट, लाल ड्रैगन फ्रूट और पीला ड्रैगन फ्रूट। 
 
सबसे अधिक मांग और कीमत पीले ड्रैगन फ्रूट की होती है।
 

ड्रैगन फ्रूट का प्राइस क्या है

ड्रैगन फ्रूट का एक किलो का प्राइस भारत में 600 रुपए है। 
 
औसतन एक फल 500 से 800 ग्राम तक का होता है और एक किलो में एक या दो फल ही आते हैं। 
 
सफेद ड्रैगन फ्रूट सबसे सस्ता (300 रुपए किलो) होता है और पीला ड्रैगन डोर सबसे महंगा (600 रुपए किलो) बिकता है।
 

ड्रैगन फ्रूट का फल किस काम में आता है

ड्रैगन फ्रूट का फल बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। 
 
फल के अलावा इसका उपयोग जैम, जैली, आइसक्रीम, फ्रूट जूस और वाइन बनाने में किया जाता है।
 

ड्रैगन फ्रूट की खेती से कितनी कमाई होती है

ड्रैगन फ्रूट की खेती में सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट होता है। उसके बाद यह आपको प्रॉफिट ही प्रॉफिट देता है। 
 
एक पौधा औसतन 15 से 20 साल तक चलता है और एक एकड़ में कम से कम 6 से 7 टन ड्रैगन फ्रूट लगते हैं। 
 
एक किलो ड्रैगन फ्रूट मंडी में औसतन 150 से 200 रुपए किलो बिकता है इस हिसाब से एक एकड़ में करीब 14 से 15 लाख की कमाई होती है।
 
अगर आप पहले साल का इन्वेस्टमेंट निकाल दें तो जो की 5 से 6 लाख प्रति एकड़ होता है तो आपको पहले साल करीब करीब 8 लाख का फायदा होगा। 
 
फिर आने वाले 20 सालों तक सीधे 14 से 15 लाख तक का प्रॉफिट लगातार होता रहेगा। 
 
अगर अपना माल आप खुद ही ऑनलाइन बेचते हैं या स्टोर पर बेचते हैं तो आप इसका दुगुना मुनाफा कमा सकते हैं। 
 
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसान हर साल लाखों रुपए प्रति एकड़ कमा रहे हैं।
 
 
 
👇👇👇

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *