टेनिस
के इतने महान खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देख पाना अपने आप में एक
सौभाग्य की बात है। अभी हाल में ही सम्पन्न हुए US Open में डेनिल मेदवेदेव ने नोवान जोकोविच को हराकर उनके 21 ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया।
अगर नोवान जोकोविच US Open फाइनल जीत जाते तो वह सर्वकालिक महान टेनिस खिलाड़ी बन जाते क्योंकि उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम हैं और यह जीतने के बाद उनके 21 ग्रैंड स्लैम हो जाते लेकिन मेदवेदेव ने उनका ये सपना चकनाचूर कर दिया।
हालंकि नोवान जोकोविच के पास अभी भी कई मौके हैं रिकॉर्ड 21 ग्रैंड स्लैम जीतने के। अभी वो राफेल नाडाल और
रोजर फ़ेडरर के बराबर खड़े हुए हैं। ये तीनों खिलाड़ी टेनिस इतिहास के
महानतम खिलाड़ी हैं और वो भी एक ही समय में।
सबके दिमाग में एक ही प्रश्न
घूमता है की इन तीनों में सबसे अच्छा कौन है? कोई राफेल नडाल को
सर्वश्रेष्ठ मानता है तो कोई रोजर फ़ेडरर को तो कोई नोवाक जोकोविच को। आईए
आंकड़ों और उम्र को ध्यान में रखते हुए विश्लेषण करते हैं की कौन इन तीनों
में सर्वश्रेष्ठ है?
फ़ेडरर लगातार 310 हफ्तों तक टेनिस के नम्बर एक के खिलाड़ी रह हैं। ग्रास
कोर्ट उनका पसंदीदा कोर्ट रहा है और उन्होंने अपने ज्यादातर खिताब ग्रास
कोर्ट में ही जीते हैं।
वो फ्रेंच ओपन फाइनल में पांच बार पहुंचे लेकिन जीत एक ही बार पाए।
कॉनर्स के बाद रोजर फ़ेडरर ने ही सबसे ज्यादा एटीपी 103 खिताब जीते हैं और
एटीपी फाइनल भी 6 बार जीता है।
हैं और इस उम्र में टेनिस में सक्रिय रहना बहुत बड़ी बात है, वहीं उनके
प्रतिद्वंदी उनसे काफी कम उम्र के हैं और इस उम्र में रोजर फ़ेडरर का फिट
रहना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
राफेल नडाल
नडाल इस वक्त 35 साल के हैं और अपने करियर के दौरान दो महानतम खिलाड़ी
रोजर फ़ेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच वो लगातार 209 हफ्ते तक शीर्ष के
खिलाड़ी रहे हैं।
बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। उन्होने 88 एटीपी खिताब जीते हैं
जिनमे से 62 क्ले कोर्ट से आए हैं।
जीत कर गोल्डन स्लैम भी हासिल किया है। राफेल नडाल ने अपने ज्यादातर खिताब
रोजर फ़ेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच में हासिल किया है
मुश्किल काम है। शायद यही कारण है की आंद्रे अगासी जैसे कई टेनिस खिलाड़ी
उनको सर्वकालिक महान खिलाड़ी मानते हैं।
नोवाक जोकोविच
जोकोविच इस वक्त विश्व के एक नंबर के खिलाड़ी हैं और इनकी उम्र 34 साल है
जो की फेडरर और नडाल दोनों से कम है।
जायदा एक्टिव रहते हैं। नोवाक जोकोविच लगातार 329 हफ्ते तक नंबर एक के
खिलाड़ी रहे हैं।
खिताब जीत चुके हैं। जिस तरह नडाल लाल बजरी के बादशाह हैं और फेडरर विंबलडन
के उसी तरह नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन के बादशाह हैं और रिकॉर्ड 9 बार
जीत चुके हैं।
है इसका मतलब ये हुआ की उन्होने लाइफ में दो बार सारे के सारे मास्टर्स
खिताब जीते हैं। नोवाक जोकोविच इस वक्त अपने पूरे रंग में है और उम्र भी
उनके साथ है।
उनके
इस फॉर्म को देखते हुए लगता है की वो आसानी से रोजर फेडरर और राफेल नडाल
दोनो को आसानी से पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक महान खिलाड़ी बन जायेंगे।
एक कारण ये भी है की रोजर फेडरर अब ४० के हो चुके हैं और राफेल नडाल चोटों
से लगातार जूझ रहे हैं। अगर आप फ्रेंच ओपन छोड़ दे तो नोवाक जोकोविच आसानी
से बाकि दोनो पर भारी पड़ते नजर आते हैं।
तीनों का करियर खत्म होगा तब तक नोवाक जोकोविच इन सबसे कहीं आगे निकल
जायेंगे। हालंकि मुझे रोजर फ़ेडरर ज्यादा पसन्द है