बेलपत्र का वैज्ञानिक नाम – बेलपत्र का वैज्ञानिक नाम Aegle Marmelos है।
बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है, और हम शिव जी बेल पत्र चढ़ाते हैं।
बेलपत्र का उपयोग हमलोग धार्मिक कार्यों में सदियों से करते आ रहें है।
लेकिन क्या आपको पता है की बेलपत्र का उपयोग औषधि के रुप में भी किया जाता है।
आइए आज हम जानते हैं बेलपत्र के धार्मिक, वैज्ञानिक और औषधीय फायदे।
बेलपत्र के औषधीय गुण
बेलपत्र सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बेलपत्र में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं।
बेलपत्र डायबिटीज, दिल से संबंधित बीमारियों और उच्च रक्तचाप में बहुत फायदा करता है।
बेलपत्र को पीस कर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे से छुटकारा मिल जाता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आ जाता है।
बेलपत्र को पीस कर पीने से हेयर फॉल की समस्या दूर होती है। (कृपया इसको पीने की सही जानकारी अपने वैध से प्राप्त करें)
अगर कभी आपको बर्रिया या मधुमक्खी काट ले तो बेल के पत्तों का लेप लगाने से जलन में आराम मिलता है। बुखार होने पर बेलपत्र के काढ़े का सेवन करने से बुखार जल्द उतर जाता है।
यदि किसी को मुंह के छाले हो जाएं तो बेलपत्र को चबाने से मुंह के छाले बहुत जल्द ठीक हो जाते है।
सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर बेलपत्र को पीस कर शहद मिला कर खाने से बहुत जल्द फायदा मिलता है।
पेट में कीड़े होने पर बेलपत्र का रस पिलाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
बेलपत्र के चमत्कारी उपाय
बिल्वपत्र वायुमंडल में व्याप्त अशुद्धियों को सोख लेता है और वातावरण को शुद्ध बनाता है।