भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
भारत में अधिकतर युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं और इसका कारण भी है क्योंकि सरकारी नौकरी में जॉब सुरक्षित रहती है और आजकल तो सरकारी नौकरी में अच्छा खासा पैसा भी मिलता है।
लेकिन आपको बोला जाए की एक सरकारी नौकरी ऐसी है जिसके आगे आईएएस, आईपीएस या अन्य सरकारी जॉब बेकार हैं और सबसे अधिक आराम और मानसिक सुकून इस नौकरी में है तो आप जरूर जानना चाहेंगे।
चलिए आपको सबसे अच्छी सरकारी नौकरी के बारे में बताते हैं
भारत में सबसे अच्छी सरकारी जॉब कौन सी है
सरकारी नौकरी में सबसे अच्छी सरकारी नौकरी किसी IIT या IIM के फैकल्टी के रूप में जॉब है।
यह एक ऐसी जॉब है जिसमें आपको आईएएस और आईपीएस के बराबर के भत्ते और प्रमोशन मिलता है बल्कि कई ऐसे अन्य लाभ भी मिलते हैं जो अन्य जॉब में नहीं मिल सकते।
यहां आपको मैं एक एग्जांपल देता हूं
अगर आप आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों में प्रोफेसर हैं तो आपको एक आईएएस के बराबर ही भुगतान मिलता है।
इसके अलावा पूरे वर्ष में 60 दिन का अवकाश ले सकते हैं बिना वेतन कटे हुए और इसके अलावा आप 10 दिन की आकस्मिक अवकाश ले सकते हैं।
20 दिन आप हॉफ डे ले सकते हैं एक वर्ष में। पूरे वर्ष में आप 70 दिन की छुट्टी और 20 दिन की हॉफ डे ले सकते हैं जिसमें आपका कोई पैसा नहीं कटेगा।
आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने का मौका मिलता है जिसका पूरा खर्चा सरकार उठाती है।
इन सब के अलावा अनुसंधान उद्देश्य के लिए और पुस्तकों की खरीद के लिए प्रति वर्ष 1 लाख रुपए अलग से मिलता है।
ये सब तो लाभ हैं ही इन सबके अलावा कुछ लाभ ऐसे हैं जिनके लिए पूरी दुनियां तरसती है।
1) काम का बहुत कम दबाव
2) कम काम के घण्टे
3) जीवन भर इधर-उधर पोस्टिंग का खतरा नहीं
4) संस्थान में ही उत्कृष्ट आवास
5) कोई शारीरिक मेहनत नहीं और कोई टारगेट नहीं
6) विद्यार्थियों से सम्मान अलग से मिलता है
7) रिटायरमेंट देर में होता है
आप शाम को बिना किसी टेंशन के अपने घर जा सकते हैं। मेरे अनुसार इससे अच्छी सरकारी जॉब हो ही नहीं सकती।
इसमें जो पैकेज मिलता है वो भी लाखों में होता है।
हालांकि डिग्री कॉलेज में जो सरकारी प्रोफेसर होते हैं उनको भी लगभग यही सब सुविधाएं मिलती हैं, बस थोड़ा सा अंतर होता है।
तो हैं ना ये सबसे अच्छी सरकारी जॉब😁
👇👇👇