एंड्रोमेडा आकाशगंगा (Andromeda) हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है?

हमारे ब्रह्मांड में असंख्य गैलेक्सी हैं और पृथ्वी जिस गैलेक्सी में है उसे मिल्की वे गैलेक्सी (Milky Way Galaxy) कहते हैं। मिल्की वे गैलेक्सी के सबसे पास जो आकाशगंगा है उसे हम एंड्रोमेडा (Andromeda) या देवयानी आकाशगंगा कहते हैं।

इसके अन्य नाम M31, NGC 224 या एंड्रोमेडा नेबूला भी है।

एंड्रोमेडा (Andromeda) गैलेक्सी की पृथ्वी से दूरी

यह हमारी पृथ्वी से 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर हम प्रकाश की गति से चलना शुरू करें तो हमें एंड्रोमेडा गैलेक्सी तक पहुंचने में 2.5 मिलियन साल लग जाएंगे।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी को हम रात में बिना टेलीस्कोप के भी देख सकते हैं।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) की पृथ्वी से दूरी कितनी है
  • Save
एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) हमारी आकाशगंगा से कब मिलेगी

एंड्रोमेडा गैलेक्सी धीरे-धीरे हमारी पृथ्वी की तरफ बढ़ रही है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी सर्पीलाकार (Barred Spiral Galaxy) गैलेक्सी है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी को मेसियर-31 या M31 भी कहते हैं क्योंकि इसको खोज एक फ्रेंच खोगलविद चार्ल्स मैसियर (Charles Messier) ने की थी।

एंड्रोमेडा गैलेसी को हम आधी रात में अगस्त और सितंबर में देख सकते हैं।

पहले के समय में एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एंड्रोमेडा नेबुला कहा जाता था।

लोग यह मानते थे की यह किसी तारे या सोलर सिस्टम के जन्म की स्तिथि है।

लेकिन 20 वीं शताब्दी आते-आते यह साफ हो गया की यह कोई नेबुला नहीं बल्कि गैलेक्सी है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) लगभग 2 लाख प्रकाश वर्ष में फैली हुई है। एंड्रोमेडा गैलैक्सी लोकल गैलैक्सी ग्रुप की सबसे बड़ी गैलैक्सी है।

इस ग्रुप में हमारी आकाश गंगा भी आती है। इस ग्रुप में एंड्रोमेडा, मिल्की वे को मिलाकर कुल 54 छोटी बड़ी गैलेक्सी हैं।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) में ट्रिलियन से भी अधिक तारे हैं जबकि हमारी आकाशगंगा मिल्की वे में 250 बिलियन तारे हैं।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी का जन्म 10 बिलियन साल पहले हुआ था। धीरे-धीरे करके इसमें अन्य आस-पास की गैलक्सी मिलती चली गईं थीं।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी हमारी मिल्की वे से 2 गुना बड़ी है।

मिल्की वे की तरह ही एंड्रोमेडा गैलेक्सी की कई सारी (अब तक 20 पता लगाई जा चुकी हैं) सैटेलाइट गैलेक्सी हैं जो इसके साथ चक्कर लगाया करती है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी के मध्य में एक मध्यम आकार का ब्लैक होल है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी में हमारे सूर्य जितने 2 खरब तारे हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की इसमें कितने ग्रह और उपग्रह हो सकते हैं।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) के केंद्र के पास एक नीले रंग की डिस्क बनी हुई है इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रोमेडा गैलेक्सी नए तारों को जन्म दे रही है।

जबकी इसके बाहर की तरफ लाल रंग की डिस्क है जिसका मतलब है की इसके आस पास पुराने तारे हैं।

यह घटना बता रही है की एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) के अन्दर नए तारों का जन्म लगातार हो रहा है।

अगर वजन की बात करें तो आकार में छोटा होने के बावजूद हमारी गैलक्सी मिल्की वे का भार एंड्रोमेडा से ज्यादा है।

अभी तक एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) के 27 ब्लैक होल खोजे जा चुके हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda) हमारी आकाशगंगा से कब मिलेगी

एंड्रोमेडा 4 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमारी आकाशगंगा की ओर बढ़ रही है और आने वाले 4 अरब सालों बाद यह हमारी आकाशगंगा से टकरा जायेगी।

हमारी आकाशगंगा और एंड्रोमेडा गैलेक्सी आपस में टकरा कर एक नई गैलेक्सी का निर्माण करेंगी जिसका नाम मिल्कड्रामेडा (Milkomeda Galaxy) होगा।

पृथ्वी से रात में दिखने वाला आकाश का दृश्य बिल्कुल बदल जाएगा और हमें रात में बिल्कुल नए और चमकीले तारे दिखाई देंगे।

हमारा सोलर सिस्टम अपनी जगह बदल कर नई गैलेक्सी के किसी अन्य हिस्से में चला जाएगा। यह भी संभव है कि पृथ्वी सहित बहुत से ग्रहों की ऑर्बिट ही बदल जाए।

इन दोनों की टक्कर होने के बाद एक नई गैलक्सी बनने में करीब 2 अरब साल लगेंगे।

इसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों गैलक्सी का टक्कर 2 अरब साल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें👇👇👇

सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे नजदीक तारा कौन सा है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *