चीनी को चीनी क्यों कहा जाता है?

क्या आपको पता है की शक्कर को चीनी क्यों कहते हैं

16 शताब्दी में यह चीन से होती हुई भारत वापस आई। जब चीन से भारत में इसका व्यापार होने लगा तो इसका स्वरूप बदल कर सफेद और दानेदार हो गया था। चीन से आने के कारण ही इसे चीनी कहा जाने लगा।
गुलाम कादिर की क्रूरता से कांप उठे थे मुगल बादशाह आलम द्वितीय

किस मुगल बादशाह की बेटियों को उसी के सामने निर्वस्त्र करके भरे दरबार में नचवाया गया था

गुलाम कादिर ने खजाने की खोज में शाह आलम द्वितीय के पूरे परिवार को लाल किले में ही 68 दिन तक बंदी बना कर खूब हैवानियत करी। वह रोज शाह आलम द्वितीय की बहू-बेटियों को नंगा करके भरे दरबार में उनसे नाच करवाता था।
परमाणु बम का जनक कौन है?

सबसे पहला परमाणु बम किस देश ने बनाया था

16 जुलाई 1945 को अमेरिका ने अपना पहला सफल परिक्षण "ट्रिनिटी टेस्ट" किया और इसका प्रभाव 20 किलो टन का था। यह पूरा परमाणु कार्यक्रम अमेरिकी वैज्ञानिक जुलियस रॉबर्ट ओपनहाईमर के नेतृत्व में हुआ था। इन्हें ही अमेरिकी परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता है।
मुगल साम्राज्य का पतन कैसे हुआ?

मुगल वंश का अंत कैसे हुआ

हडसन ने बहादुर शाह जफर के लड़को के कपड़े और शरीर पर पड़े हुए सारे जेवर उतरवा लिए। उनको पूरी तरह नंगा करने के बाद दिल्ली के खूनी दरवाजे पर तीनों को गोली मार दी। उसके बाद मेजर हडसन वहीं से चिल्लाया की हिंदुओ मैंने तुम लोगों का बदला ले लिया है।