क्या एलियन (Alien) होते हैं

क्या सच में एलियन (Alien) होते हैं, यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर जो भी देता है उसको झूठ समझा जाता है फिर भी इस प्रश्न को सबसे ज्यादा पूछा जाता है।

तो मित्रों मुझे पता है मेरा जवाब सुनने के बाद मुझसे बहुत से प्रश्न किए जाएंगे, मुझे गलत बोला जाएगा, कहा जाएगा कि मै कहानी बना रहा हूं इत्यादि।

लेकिन सच ये है कि मैंने और मेरे भाई हम दोनों ने एलियन (Alien) देखा है वो भी यूएफओ (UFO) के साथ अब आते हैं इसकी शुरुआत पर

जब मुझे और मेरे भाई को एलियन (Alien) दिखा

ये बात होगी साल 1994 की उस वक़्त मै और मेरा भाई (जुड़वा) दोनों नौ साल के थे।

अक्टूबर का महीना था मै और मेरा भाई दोनों अपने घर की बालकनी में खड़े थे शाम का समय था सात बजे के आस पास का, उसी वक़्त एक अनजान सी उड़ती हुई चीज जिसका आकार रॉकेट की तरह था और लंबाई होगी दो फुट के आस पास, बालकनी से होते हुए हमारे कमरे में आ गई।

एलियंस (Alien) हैं या नहीं
  • Save
क्या एलियन (Alien) सचमुच हैं

हम दोनों भाई उत्सुकतावस कमरे में उसका पीछा करने लगे क्युकी वो हमारे कमरे के अंदर चक्कर लगाने लगी।

वह यूएफओ हमारे कमरे में एक जगह जाकर रुक गई।

हम दोनों भाई जैसे ही उस यूएफओ के पास गए उस यूएफओ से दो विचित्र प्राणी बाहर निकले (विचित्र इसलिए क्युकी उनका चेहरा आज भी मेरी आंखो के सामने घूमा करता है) और उन्होंने हम दोनों से बात करने की कोशिश की।

मै और मेरे भाई ने उत्सुकतावस उनके उस रॉकेट को छू कर देखा।

उसके बाद वो एलियन शायद कुछ समझा रहे थे जो हम लोग नहीं समझ पाए।

फिर वो दोनों एलियन (Alien) उस रॉकेट (यूएफओ) में वापस बैठ गए और हमारी तरफ अपने हाथ से कुछ इशारा किया (पता नहीं क्या कहना चाह रहे थे वो), और फिर उनके उस रॉकेट (यूएफओ) ने हमारे कमरे के दो चक्कर लगाए और बालकनी से होते हुए पता नहीं उड़ गए।

मै और मेरा भाई दोनों बहुत खुश थे और हम लोगो ने ये बात अपने पैरेंट्स से बताई मगर उन्होंने विश्वास नहीं किया।

ये बात हम लोगों ने कई मित्रों को बताई और उन सब ने मजाक उड़ाया।

इस बात को हुए अब करीब 25 साल से भी ऊपर हो गए है मेरा एक बेटा है जो अब 9 साल का हो चुका है लेकिन आज भी जब हम और मेरा भाई उस बारे में सोचते है तो रोंगटे खड़े हो जाते है।

हम लोगों ने कई बार लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन सबने हमारा मजाक ही उड़ाया।

लेकिन मै और मेरा भाई जानते हैं कि एलियन (Alien) होते हैं क्युकी हमनें देखा है।

और अब हम किसी को समझाने के लिए नहीं बताते क्युकी हम जानते है कि सच क्या है और हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं की हमने एलियन (Alien) को देखा। बाकी आपकी मर्जी आप माने या ना माने।

 

यह भी पढ़ें 👇👇👇

रूबी और नीलम रत्नों की बारिश (Gems Rain) कौन से तारे पर होती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *