दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए | Ghadi Kis Disha Mein Lagani Chahie

घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए (Ghadi Kis Disha Mein Lagani Chahie) इस प्रश्न का उत्तर प्रत्येक व्यक्ति को पता होना चाहिए।

क्योंकि घड़ी की दिशा ही आपके जीवन में सौभाग्य या दुर्भाग्य ले कर आती है।

बहुत से लोग ये शिकायत करते हैं की उन्होंने बहुत से प्रयत्न किए लेकिन उनको सफलता नहीं मिल रही है।

इसके अलावा लोग यह भी शिकायत करते हैं की वो कुछ भी करने जाते हैं तो उनका कार्य बिगड़ जाता है या वो कार्य होने ही नहीं पाता।

इन सबके पीछे एक सबसे बड़ा कारण है आपके दीवार पर लगी घड़ी की दिशा।

अगर घड़ी की दिशा सही है तो आपके सारे कार्य चुटकियों में हो जायेंगे और यदि घड़ी की दिशा सही नहीं है तो आपके बने हुए कार्य भी बिगड़ जायेंगे।

आईए जानते हैं की घर में घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए।

घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए – Ghadi Kis Disha Mein Lagani Chahie

घर में घड़ी लगाने की सबसे शुभ दिशा है पूर्व, इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश सुगम होता है।

घर में घड़ी कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए।

दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए
  • Save
दीवार घड़ी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए

दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से घर में यम का साया पड़ता है और कोई ना कोई सदस्य बीमार ही रहता है।

दक्षिण दिशा में लगी हुई घड़ी आपकी तरक्की और भाग्य में भी बाधा उत्पन्न करती है।

घड़ी पश्चिम दिशा में भी नहीं लगानी चाहिए यह व्याधि उत्पन्न करती है और गृह क्लेश होता है।

घड़ी कभी भी दरवाजे के ठीक ऊपर भी नहीं लगानी चाहिए।

दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाने से इसके नीचे से गुजरने वाले व्यक्ती की तरक्की रुक जाती है।

घड़ी अगर आपके कमरे में है तो यह ध्यान रखें कि घड़ी हमेशा कमरे में प्रवेश करते वक्त सामने की तरफ होनी चाहिए।

घड़ी को हमेशा साफ रखें और ऐसी घड़ियां जो मधुर संगीत उत्पन्न करती हों वो भी बहुत शुभ मानी जाती हैं।

 

👇👇👇

सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *