5 रुपए का ये शेयर देता है 40 रुपए का डिविडेंड, क्या आपके पास है ये शेयर

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा है आपने और ये पूरी तरह सच है। आज हम आपको जिस स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी आज के डेट (27 जुलाई 2024) की कीमत सिर्फ 5.42 रुपए है लेकिन इस शेयर ने सन् 2024 में अभी तक 40 रुपए का डिविडेंड दिया है।

सन् 2023 में इस स्टॉक ने 155 रुपए का डिविडेंड दिया था। आपको ये सब पढ़कर लग रहा होगा कि ऐसा कौन सा शेयर है जो इतने आश्चर्यचकित करने वाले डिविडेंड दे रहा है वो भी सिर्फ 5 रुपए का शेयर।

सबसे अधिक डिविडेंड देना वाला शेयर
  • Save
10 रुपए के अंदर का लेकिन सबसे अधिक डिविडेंड देने वाला शेयर

आईए जानते हैं इस हैरान कर देने वाले शेयर के बारे में

कौन सा है ये मालामाल करने वाला शेयर

आपकी हैरानी को विराम देते हुए अब आपको उस शेयर का नाम बताते हैं।

इस शेयर का नाम है तापड़िया टूल्स (Taparia Tools) और ये शेयर BSE में लिस्टेड है।

इस कंपनी का मार्केट कैप 8 करोड़ का है।

यह कंपनी कंस्ट्रक्शन संबंधी उपकरण, इंजीनियरिंग गुड्स और अन्य मैकेनिकल उपकरण बनाने के व्यापार में है।

अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो वो भी बहुत शानदार हैं।

तापड़िया टूल्स के फंडामेंटल्स

तापड़िया टूल्स सिर्फ देखने में ही अट्रैक्टिव नहीं है बल्कि इसके फंडामेंटल्स भी बहुत स्ट्रांग हैं और यह कंपनी लगातार मुनाफे में भी है।

आईए नजर डालते हैं इसके फंडामेंटल्स पर

डिविडेंड

डिविडेंड किसी भी अच्छी कंपनी का एक महत्त्वपूर्ण फंडामेंटल होता है।

अगर कोई कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब हुआ कि कंपनी अपने मुनाफे में से अपने शेयर धारकों को कुछ हिस्सा दे रही है।

तापड़िया टूल्स के मामले में इस कम्पनी ने बड़ी से बड़ी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है।

5 रुपए के इस शेयर ने 2024 में अभी तक 40 रुपए का डिविडेंड दिया है और पिछले साल तो इसने 155 रुपए का डिविडेंड दिया था।

सिर्फ 5 रुपए का शेयर और 155 रुपए का डिविडेंड, इससे आप इस कम्पनी द्वारा दिए जाने वाले मुनाफे का अंदाजा लगा सकते है।

शायद यही कारण है कि लोग इस शेयर के पीछे पड़े हैं और कोई भी इसे बेचना नहीं चाहता।

ROE

ROE मतलब रिटर्न ऑन इक्विटी और यह दिखाता है कि कंपनी एक रुपए के निवेश पर कितना कमाती है।

तापडिया टूल्स का ROE 31.51% है और इसका मतलब यह हुआ कि यह कंपनी एक रुपए के निवेश पर 31.51 पैसे कमाती है।

यह ROE बहुत ही शानदार है और अच्छे फंडामेंटल को दिखाता है।

ROCE

इसका मतलब है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड और यह दिखाता है कि कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।

तापड़िया टूल्स का ROCE 41.77% है और किसी भी इंडियन कंपनी का 10% से ऊपर का ROCE अच्छा माना जाता है।

इस लिहाज से यह कंपनी अपनी लगाई पूंजी पर बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा रही है।

ROA

इसका मतलब हुआ रिटर्न ऑन एसेट और यह रेश्यो दिखाता है कि कंपनी अपने एसेट से कितना कमा लेती है।

किसी भी इंडियन कंपनी का ROA 5% से ऊपर हो तो उसे अच्छा माना जाता है।

तापड़िया टूल्स का ROA 24.35 है जो की बहुत ही अच्छा है।

Debt Equity Ratio

Debt Equity Ratio कंपनी के ऊपर लोन की कंडीशन बताता है।

किसी भी इंडियन कंपनी का अगर यह Ratio 1 से कम हो तो ये माना जाता है कि कंपनी के ऊपर लोन कम है या कंपनी के पास इतनी पूंजी है कि वो अपना लोन आसानी से चुका सकती है।

तापड़िया टूल्स का यह रेश्यो शून्य है और इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी कर्ज मुक्त है।

किसी भी कंपनी का कर्ज मुक्त होना एक बहुत ही अच्छे फंडामेंटल की निशानी है।

EV/EBITDA

यह किसी भी कंपनी के मूल्य को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अगर यह रेश्यो 10 से कम हो तो इसे अच्छा माना जाता है।

तापड़िया टूल्स का यह रेश्यो -0.04 है और यह बताता है कि कंपनी के पास कैश फ्लो बहुत है और वो इसे अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पा रही।

अगर कंपनी इस कैश फ्लो को सही से उपयोग करे तो यह कंपनी और भी प्रॉफिटेबल हो सकती है।

प्रमोटर्स होल्डिंग

जब किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स होल्डिंग अधिक होती है तो यह माना जाता है कि प्रोमोटर्स कंपनी को आगे ले जाने और इसे स्मूथ तरीके से चलाना चाहते हैं।

कंपनी पर प्रोमोटर्स की पकड़ बनी रहे इसलिए वो अधिक शेयर अपने पास रखना चाहते हैं।

सामान्यता 50% से अधिक की शेयर होल्डिंग अच्छी मानी जाती है।

तापड़िया टूल्स के प्रोमोटर्स के पास 69.72% शेयर है जो कि बहुत ही अच्छा आंकड़ा है।

EPS

EPS का मतलब होता है Earning Per Share यानी कि कंपनी एक शेयर पर कितना प्रॉफिट कमाती है।

यह मूल्य जितना अधिक हो कंपनी उतनी ही अच्छी या प्रॉफिटेबल मानी जाती है।

तापड़िया टूल्स का EPS 65.73 है जो दर्शाता है कि कंपनी प्रत्येक शेयर पर 65.73 रुपए का प्रॉफिट कमाती है। यह एक जबर्दस्त आंकड़ा है।

मुनाफा

यह कंपनी लगातार मुनाफे में है और हर क्वार्टर यह कंपनी बहुत ही तगड़ा मुनाफा दे रही है।

तापड़िया टूल्स ने हर क्वॉर्टर कई सालों से मुनाफा कमाया है।

कम्पनी का पिछले 5 सालों का प्रॉफिट का CAGR 32.6% है जो बहुत ही शानदार है।

Book Value

किसी भी कंपनी की बुक वैल्यू कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन को दर्शाती है कि कंपनी ओवर वैल्यूएशन की है या अंडर वैल्यूड है।

कंपनी की बुक वैल्यू कंपनी के शेयर की कीमत से कम होनी चाहिए।

तापड़िया टूल्स की बुक वैल्यू 208.55 है और इसकी शेयर की वैल्यू सिर्फ 5.42 रुपए है।

इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी अपने बुक वैल्यू का सिर्फ 0.03% पर ट्रेड कर रही है और इसके शेयर के बढ़ने की संभावना बहुत अधिक है।

तापड़िया टूल्स का टारगेट

यह शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है और भविष्य में यह कई गुना रिटर्न दे सकता है।

अगर हम सिर्फ इसके द्वारा दिए गए डिविडेंड को ही जोड़े तो यह हर साल कई गुना रिटर्न दे रहा है।

लेकिन इस शेयर की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जिसके जिसके पास भी यह शेयर है वो बेच नहीं रहा है।

इसलिए यह शेयर आसानी से मिल नहीं पाता है और इसकी लिक्विडिटी भी लगभग न के बराबर है।

इस शेयर को खरीदना ही इस शेयर की सबसे बड़ी चुनौती है।

आने वाले समय में यह शेयर भले ही आसानी से उपलब्ध हो जाए लेकिन आज के समय में (जुलाई 2024) यह आसानी से उपलब्ध नहीं है।

नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।

इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।

यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें

ऐसा कौन सा शेयर है जो एक साल में पैसा डबल कर सकता है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *