दुनिया के अजीबोगरीब कोर्स जिन्हें करने के बाद आप लाखों कमा सकते हैं

आजकल की कड़ी प्रतिस्पर्धा के युग में लोग अच्छी डिग्री लेने की कोशिश करते हैं ताकी उनको जॉब आसानी से मिल सके।

BA, B.Com, BSc, B.Tech, MCA, MBA, Diploma ईत्यादि डिग्री लेना बहुत ही सामान्य सी बात हो गई है।

इन डिग्री को लेने के बाद भी आपका भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता और ना ही जॉब की गारंटी होती है।

हर विद्यार्थी कुछ अलग तरह के कोर्स या डिग्री लेने का प्रयास करता है ताकी वो भीड़ से अलग हो सके।

आज हम आपको कुछ ऐसी डिग्रियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और यह डिग्रियां हासिल करने के बाद आप अच्छा खासा पैकेज हासिल कर सकते हैं।

मॉर्चरी साइंस (Mortuary Science)

जैसा की आपको नाम से ही लग रहा होगा मॉर्चरी साइंस में मरे हुए व्यक्ती के शरीर के बारे में पढ़ाया जाता है और यह भी सिखाया जाता है की मरने के बाद शरीर में क्या-क्या परिवर्तन आते हैं।

प्राचीन काल में ईजिप्ट में इसकी शुरुआत हुई थी जब ममी बनाया जाता था। इसमें उसके अन्तिम संस्कार से संबंधित चीजें भी शामिल होती हैं।

इसमें प्रत्येक धर्म में होने वाले अंतिम संस्कार से संबंधित चीजों के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

आजकल फोरेंसिक जांच में भी इस कोर्स की बहुत अहमियत है जिससे मृत्यु के बारे में अहम जानकारी मिलती है।

आज के समय में लोगों के पास ना ही इतना समय होता है और न ही सही ज्ञान होता इसलिए लोग मॉर्चरी साइंस के स्पेशलिस्ट को हायर कर लेते हैं जो मरने के सामान से लेकर उनके धर्म के हिसाब से होने वाले क्रिया कलापों को भी अंजाम देते हैं।

इनोलॉजी (ENOLOGY)

इनॉलॉजी एक ऐसा कोर्स है जिसमें अंगूर की फसल को उगाने से लेकर वाईन बनाने तक का प्रॉसेस पढ़ाया जाता है।

सबसे अच्छी वाईन बनाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां इनॉलॉजी कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को रखती हैं और अच्छा खासा पैकेज देती हैं।

फ्लोरल मैनेजमेंट (Floral Management)

आजकल लोग घर में फूलों से संबंधित पेड़ पौधे बहुत लगाते हैं। इससे घर में ऑक्सीजन फ्लो भी बना रहता है और हरा-भरा फूलों से
सजाया हुआ घर देखने में सुंदर भी बहुत लगता है।

फ्लोरल मैनेजमेंट में फूलों को उगाने से लेकर इसकी प्रजाति, किस मौसम में कौन से पौधे लगाने चाहिए, कैसे लगाने चाहिए, इनका बचाव कैसे करें, इनकी मार्केटिंग ईत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है।

यह कोर्स बहुत ही डिमांड में है और इस कोर्स को करने के बाद खुद का काम करके या किसी कम्पनी में जॉब करके बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

लीजर स्टडीज (Leisure Studies)

लीजर स्टडीज के कोर्स में अपने समय को किस तरह से और किस एक्टिविटी में व्यतीत करें सिखाया जाता है।

इसमें उम्र के हिसाब से अपने समय को किस तरह से सदुपयोग करें ईत्यादि बातों को बारीकी से सिखाया जाता है।

सन् 1975 में इंग्लैंड में लीजर स्टडीज कोर्स की शुरुआत की गई थी।

यह टूरिज्म के कोर्स से काफी मिलता जुलता है और इसमें हर तरह के स्पोर्ट्स, एडवेंचर एक्टिविटीज, इंडोर और आउटडोर गेम्स से लेकर हर तरह की फन एक्टिविटी के बारे में जानकारी दी जाती हैं।

बड़ी ट्रेवल्स कंपनीज लीजर स्टडीज कोर्स वालों को प्राथमिकता देती हैं और अच्छा पैकेज ऑफर करती हैं।

इस कोर्स को करने वाले को हर तरह की एक्टिविटी करने और सीखने का मौका भी मिलता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *