बांस में फूल को अकाल और महामारी का सूचक क्यों माना जाता है
  • Save

बांस में फूल के आने को अशुभ और आकाल का संकेत क्यों माना जाता है

बांस के फूल आने को अकाल का सूचक दो मुख्य वजहों से मानते है। पहला ये की बांस के चावल को ज्यादातर चूहे खा जाते हैं और बांस के चावल को खाने के बाद चूहों की प्रजनन क्षमता बहुत बड़ जाती है जिससे की चूहों की जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है और वो फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।