हमारी आकाश गंगा मिल्की-वे में कई सारे ब्लैक होल हैं।
मिल्की-वे के केंद्र में एक बहुत बड़ा ब्लैक होल है जिसे हम सुपर मैसिव ब्लैक होल कहते हैं।
मिल्की-वे के केंद्र में स्थित इस ब्लैक होल को Sagittarius-A नाम से जाना जाता है।
इसका भार हमारे सूर्य के भार से 40 लाख गुना अधिक है और यह हमारी पृथ्वी से 26,000 प्रकाश वर्ष दूर है।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर हम प्रकाश की गति से चलें तो हमको 26,000 साल लग जाएगा इस ब्लैक होल तक पहुंचने में।
Sagittarius-A का व्यास 2 करोड़ 35 लाख किलोमीटर है, आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह ब्लैक होल कितना बड़ा है।
ये तो हो गई हमारी आकाशगंगा के केंद्र में स्थित ब्लैक होल की बात, इसके अलावा भी हमारी आकाशगंगा में कई सारे छोटे-बड़े ब्लैक होल हैं।
पृथ्वी के सबसे पास ब्लैक होल
पृथ्वी के सबसे पास ब्लैक होल Gaia BH1 है।
यह ब्लैक होल पृथ्वी से 1560 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और यह Ophiuchus तारामंडल में स्थित है।
यह ब्लैक होल नवंबर 2022 में खोजा गया है।
यह ब्लैक होल हमारे सूर्य से 10 गुना अधिक बड़ा है।
इससे पहले हमारे सबसे पास ब्लैक होल A0620-00 था जो की Monoceros तारामंडल में स्थित है।
यह हमारी पृथ्वी से 3,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।
यह ब्लैक होल सूर्य से लगभग 7 गुना बड़ा है।
अगर हम अब तक के ज्ञात सबसे बड़े ब्लैक होल की बात करें तो वह है TON-618 यह इतना बड़ा है की इसका भार 66 बिलियन सूर्य के भार के बराबर है।
यह ब्लैक होल Canes Venatici तारामंडल में स्थित है।
बहुत से लोग मानते थे की HR-6819 पृथ्वी के सबसे पास मौजूद ब्लैक होल है जो की सिर्फ 1,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
लेकिन बाद में ज्ञात हुआ कि यह ब्लैक होल नहीं है।
वैसे हमारे आस पास कई सारे और ब्लैक होल मिल सकते हैं क्योंकि ब्लैक होल को पता करना बहुत मुश्किल होता है।
हमारी आकाश गंगा मिल्की वे में लगभग 1 बिलियन से ऊपर ब्लैक होल हैं।
👇👇👇
क्या विटामिन सी की टैबलेट खाने से त्वचा का रंग गोरा होने लगता है?