भारत में बिकने वाली सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है | High Alcohol Beer Brands in India

बीयर सबसे अधिक पिए जाने वाले अल्कोहल ड्रिंक्स में से एक है।

बीयर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की भारत में औसतन प्रति व्यक्ती 250 ml बीयर रोज पी जाता है।

यह आंकड़ा साल में बीयर की होने वाली खपत और भारत की कुल जनसंख्या को विभाजित करके निकाला गया है।

बीयर मुख्यता जौं, मक्का, पानी, खमीर और हॉप्स के पौधे से बनाई जाती है।

अल्कोहल युक्त ड्रिंक का उल्लेख हमारे वेदों में भी है और ऋग वेद में इसका कई बार उल्लेख किया गया है और इसे सुरा कहा गया है।

बीयर को अलकोहल प्रतिशत के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है।

हल्की बीयर जिसमें 4% से 5% तक की अल्कोहल होती है।

मध्यम बीयर जिसमें 5% से 7% तक की अल्कोहल होती है और स्ट्रॉन्ग बीयर जिसमें 7% से 8% तक बीयर होती है।

आज हम इस लेख में जानेंगे की भारत में बिकने वाली सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है और उसमें कितने प्रतिशत अल्कोहल होता है।

11) Raging Bull – 7% अल्कोहोल
10) Bira 91 Boom – 7.1% अल्कोहोल
9) Carlsberg Elephant Strong Beer – 7.2% अल्कोहोल
8) Knock out – 8% अल्कोहोल
7) Bad Monkey – 8% अल्कोहोल
6) The White Owl – 8% अल्कोहोल
5) Haywarde 10,000 – 8% अल्कोहोल
4) Tuborg Strong – 8% अल्कोहोल
3) Godfather Premium Beer – 8% अल्कोहोल
2) Kingfisher Strong – 8% अल्कोहोल
1) Bro Code – 15% अल्कोहोल

यहां सिर्फ उन्हीं ब्रांड्स को लिखा गया है जो बड़ी कम्पनी से संबंधित हैं और काफी समय से मार्केट में उपलब्ध हैं।

हो सकता है कुछ लोकल बीयर ब्रांड्स में इससे अधिक अल्कोहल प्रतिशत हो लेकिन यहां हमनें सिर्फ बड़े ब्रांड्स को ही चिन्हित किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि देशी दारू जिन्हें आप पाउवा कहते हैं, में 42% तक अल्कोहल होती है।

एक दिन में शराब का सेवन 50 ml से अधिक नहीं करना चाहिए अन्यथा यह आपके स्वास्थ के लिए नुकसानदेह साबित होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *