सल्फास (Salfas) खाने से आदमी कितनी देर में मर जाता है यह प्रश्न हर उस व्यक्ति के दिमाग में आता है जिसके परिवार में या जान पहचान में किसी ने सल्फास खा लिया हो।
सल्फास खा लेने के बाद इंसान का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
आईए जानते हैं की सल्फास खाने से आदमी कितनी देर में मर जाता है?
सल्फास (Salfas) खाने से आदमी कितनी देर में मर जाता है
सल्फास खाने के चार घण्टे के भीतर इंसान की मृत्यु हो जाती है। यह बहुत ही खतरनाक दवा होती है।
सल्फास को Aluminium Phosphide कहते हैं और इसका उपयोग अनाज (विशेषकर धान या चावल) को कीड़े से बचाने के लिए किया जाता है।
सल्फास भूरे रंग की एक गोली होती है और इसकी लहसुन से मिलती जुलती गंध होती है।
जब भी सल्फास नमी या पानी के संपर्क में आती है तो यह फास्फिन गैस (Phosphine) गैस निकालना शुरू कर देती है।
सल्फास (Salfas) खाने पर यह हमारे पेट में जाकर जहरीली फास्फिन गैस बनाने लगती है।
यह गैस हमारे शरीर द्वारा अवशोषित होकर खून में घुल जाती है और हमारी कोशिकाओं को खत्म करना शुरू कर देती है।
फास्फिन गैस के कारण व्यक्ति को बहुत ही तेज पेट दर्द, कमर दर्द और सिर दर्द होने लगता है।
यह दर्द बर्दाश्त के बाहर होता है और व्यक्ति को खून की उल्टियां होने लगती हैं।
इंसान को सांस लेने में बहुत दिक्कत शुरू हो जाती है धीरे धीरे करके लिवर, फेफड़े, दिमाग, हार्ट और गुर्दे निष्क्रिय होने लगते हैं और 3 से 4 घण्टे में मरीज की मौत हो जाती है।
अगर सल्फास (Salfas) की गोली हवा के संपर्क में आ चुकी है तब किसी ने इसे खाया है तो इसको असर करने में समय लगता है और मरीज की मृत्यु होने में 48 घंटे भी लग सकते हैं।
सल्फास खाने के बाद होने वाली मृत्यू बहुत दर्दनाक होती है।
सल्फास का एंटीडोट अभी तक उपलब्ध नही है।
सल्फास (Salfas) से आत्महत्या करने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है इसी वजह से सरकार ने सल्फास खरीदने और बेचने के नियम बहुत ही कड़े कर दिए हैं और यह अब आसानी से नहीं मिलती है।
2018 के बाद से मार्केट में जो सल्फास की टेबलेट उपलब्ध है वह इतनी हानिकारक नहीं है और इसे इस तरीके से बनाया गया है की सल्फास खाने के बाद व्यक्ति को उल्टियां शुरू हो जायेंगी और व्यक्ति तो तेज दर्द और घबराहट महसूस होगी लेकिन मृत्यू नहीं होगी।
यह भी पढ़ें