सोमवार शिव जी का दिन होता है और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए यह हर भक्त को पता होना चाहिए।
सोमवार का दिन शिव जी के भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है और इस दिन शिव जी की विशेष विधि से पूजा की जाती है।
शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर खास चीजें ही अर्पित की जाती हैं।
आईए जानते हैं की सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए
सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए
सोमवार के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना बहुत ही शुभ और फलदाई माना जाता है।
सोमवार के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करना
बहुत ही शुभ होता है।
ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती और घर का वातावरण बहुत ही अच्छा रहता है।
यह उपाय घर के सदस्यों में प्रेम को भी बढ़ाता है, ध्यान रहे की कच्चा चावल खंडित नहीं होना चाहिए।
सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से स्नान कराना भी बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से शिव जी की कृपा जल्द होती है।
सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना भी बहुत फलदाई माना जाता है।
ध्यान रहे शिवलिंग पर कुछ भी अर्पित करें तो खड़े होकर ना करें।
सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमी पत्र चढ़ाना बहुत शुभ होता है। यह मानसिक और शारीरिक कष्टों से निवारण दिलाता है।
सोमवार को आप शिवलिंग पर घी भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से भक्त के घर में धन धान्य संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
सोमवार को शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करने से पापों से छुटकारा मिलता है।
सोमवार को शिव जी की पूजा करते वक्त क्या नहीं करना चाहिए
सोमवार को शिव जी की पूजा करते वक्त कभी भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए।
शिव जी पर कभी भी तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए।
शिव जी पर कभी भी नारियल पानी अर्पित नहीं करना चाहिए।