Anti TPO Antibody टेस्ट हमारे शरीर में एक प्रकार की ऑटो इम्यून बीमारी को पता लगाने के लिए किया जाता है।
टीपीओ का मतलब होता है थाइराइड परऑक्सिडेस (Thyroid Peroxidase) और यह प्रोटीन (एंजाइम) मुख्यता थायराइड ग्लैंड में पाया जाता है।
TPO थायराइड हार्मोन बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
TPO और आयोडीन साथ मिलकर T3 और T4 हार्मोन बनाते हैं और यह दोनों मुख्य थाइराइड हार्मोन होते हैं।
T3 और T4 मिलकर हमारे शरीर के मेटाबोलिज्म और ग्रोथ को नियंत्रित करते हैं।
एंटी टीपीओ टेस्ट – Anti TPO Antibody Test in Hindi
एंटीबॉडी टेस्ट में हमारे ब्लड में TPO की एंटीबॉडी को देखा जाता है।
अगर हमारे ब्लड में TPO की एंटीबॉडी उपस्थित है तो इसका मतलब है की आपको ऑटो इम्यून डिजीज है।
ऑटो इम्यून डिजीज में हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम हमारे ही शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को बाहरी समझ कर मारने लगता है।
थाइराइड एंटीबॉडी यानी की Anti TPO Antibody होने का मतलब है की आपको हाशिमोतो (Hashimoto’s Thyroiditis) या ग्रेव्स डिजीज (Graves Disease) हो सकती है।
हाशिमोतो डिजीज – Hashimoto’s Thyroiditis in Hindi
हाशिमोतो डिजीज को Hashimoto’s Thyroiditis भी कहते हैं।
इस स्थिति में थायराइड हार्मोन या तो बिल्कुल नहीं बनता या बहुत कम बनता है।
इसके कारण मरीज को हाइपोथायरॉयडिज्म हो जाता है, इसके लक्षण हैं
- वजन बढ़ जाना
- थकान बहुत लगना
- बाल झड़ना
- ठंड बर्दाश्त ना कर पाना या बहुत ठंड लगना
- अनियमित मासिक धर्म चक्र होना
- कब्ज होना
- डिप्रेशन होना
- जोड़ो में दर्द होना
- मांशपेशियां कमजोर हो जाना
ग्रेव्स डिजीज – Graves Disease in Hindi
ग्रेव्स डिजीज में थायराइड हार्मोन बहुत अधिक मात्रा में बनने लगता है जिसे हम हाईपर थायराइडिज्म कहते हैं, इसके लक्षण हैं
- वजन कम होना
- आंखों का फूल जाना
- हाथ में कंपकंपी होना
- अधिक गर्मी सहन ना कर पाना
- नींद ना आना
- उलझन बने रहना
- हृदय की गति बढ़ी रहना
- थाइराइड ग्रन्थि का सूज जाना
- मांशपेशियों का कमजोर हो जाना
एंटी टीपीओ एंटीबॉडी टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू – Anti TPO Antibody Test Normal Range in Hindi
Anti TPO Antibody टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू 9 IU/mL होती है।
अगर आपको वैल्यू इससे अधिक है तो आपको ऑटो इम्यून डिजीज हाशिमोतो या ग्रेव्स है।
एंटी टीपीओ एंटीबॉडी टेस्ट क्या खाली पेट होता है – Precaution Before Anti TPO Antibody Test in Hindi
Anti TPO Antibody टेस्ट आप कभी भी करवा सकते हैं इसके लिए खाली पेट या भरे पेट की कोई जरूरत नहीं होती।
एंटी टीपीओ एंटीबॉडी टेस्ट की कीमत – Cost of Anti TPO Antibody Test in Hindi
Anti TPO Antibody टेस्ट की कीमत 1,000 रुपए होती है।
हर शहर और लैब में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
👇👇👇
क्या आपको पता है की शक्कर को चीनी क्यों कहते हैं