आईएएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है | भारत में आईएएस का वेतन कितना है


 

हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब आईएएस की तैयारी के लिए लाखों युवा अपनें दिन रात एक किए रहते हैं, ताकी वो अपने सपनों की नौकरी पा सके। 

हालांकि देश की इस सबसे प्रतिष्ठित नौकरी में हर साल सिर्फ कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं। 

आईएएस क्लियर करने के बाद आपको जिले का सर्वोच्च अधिकारी बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। 

आगे चलकर पदोन्नति हो कर आप और भी महत्वपूर्ण पदों पर जा सकते हैं जहां से आप देश की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। 

सबके मन में इतने महत्वपूर्ण पद की सैलरी के लिए भी जिज्ञासा होना उचित है। 

आईए आज जानते हैं की देश के सबसे महत्वपूर्ण पद पर बैठने वाले अधिकारी की सैलरी (DM ki salary) कितनी होती है।

 

आईएएस ऑफिसर का वेतन IAS Ki Total Salary Kitni Hoti Hai


7वें वेतन आयोग के हिसाब से एक आईएएस ऑफिसर ( Collector ki salary ) को 56,100 रुपए का वेतन मिलता है जिसका वर्गीकरण कुछ इस प्रकार होता है।
 
मूल वेतन –  56,100 रुपए
 
पे लेवल  –   10
 
मंहगाई भत्ता  –  +9%
 
मकान किराया भत्ता +8% इन Z क्लास सिटी, +16% इन Y क्लास सिटी, +24% इन X क्लास सिटी

ट्रांसपोर्ट एलाउंस 3600 से 7200 और 9% DA (कार्यालय से बाहर जाने पर)


कटौतियां (Deductions)


NPS ( न्यू पेंशन स्कीम) – 10% of (Basic Pay +DA) = 6115

CGGIS – 120  Rs

कुल कटौती (Total Dedication) = 6235

कुल सैलरी (In Hand Salary)

61149 – 6235= 54914
 

सुविधाएं

 
आईएएस को सरकारी आवास और सरकारी वाहन ट्रेनिंग के तुरंत बाद ही मिल जाता है। 
 
अतः वह मकान किराया भत्ता और ट्रांसपोर्ट एलाउंस का पात्र नहीं हो सकता। 
 
आईएएस को पहले तीन प्रमोशन पर हर बार एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिलती है। वेतन में वार्षिक वृद्धि प्रति वर्ष 3% है।
 

इसके अलावा आईएएस ऑफिसर को रसोइया, पियान, ड्राइवर और पुलिस सिक्युरिटी भी मिलता है। 

अगर रिटायरमेंट के पहले आप कैबिनेट सिक्रेटी तक पहुंच गए तो आपका सिर्फ मूल वेतन ही 2,50,000 होगा, बाकी अन्य भत्तों को जोड़कर आप कुल वेतन का अंदाजा लगा सकते हैं।

 
हालाकि आईएएस ऑफिसर को जो पॉवर और सम्मान होता है उसकी तो आप कीमत ही नही लगा सकते। 
 
यही कारण है की ज्यादातर युवा इसी पॉवर और सम्मान के लिए ही IAS की तैयारी करता है।
 
 
 
👇👇👇

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *