हम सभी ने बॉलीवुड मूवीज में देखा है की कैसे बारूदी सुरंग पर पैर रखते ही विलेन के चिथड़े उड़ जाते हैं।
वहीं अगर हीरो का पैर गलती से बारूदी सुरंग पर पड़ जाए तो वो उड़ता हुआ खुद को बचा लेता है।
क्या सच में ऐसा हो सकता है या फिर बारूदी सुरंग पर पैर रखने के बाद बचा जा सकता है।
आईए जानते हैं की सच क्या है
दो प्रकार की होती हैं बारूदी सुरंगें
बारूदी सुरंगें दो प्रकार की होती हैं एक होती हैं एंटी टैंक माइन्स और दूसरी होती है एंटी पर्सनल माइन्स
एंटी टैंक माइन्स पर यदि आपने पैर रख दिया तो आपको कुछ नहीं होगा।
यह केवल तभी ट्रिगर होती हैं जब कोई टैंक के बराबर भारी वजन इसपर पड़ता है।
इंसानों के वजन से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। आप इस पर कूद भी सकते हैं।
लेकिन अगर कहीं आपका पैर एंटी पर्सनल माइन पर पड़ गया तो आपका जीवन खतरे में है।
आपके हल्के से वजन से भी ये फट जाती हैं।
इससे बचने का एक ही तरीका है की आप इस पर पैर ही ना रखें।
कई देश एंटी पर्सनल माइन्स से बचने के लिए संभावित क्षेत्र में पहले छोटे जानवर दौड़ा देते हैं।
जानवरों के वजन से इन माइन्स में विस्फोट हो जाता है और फिर सैनिक आगे बढ़ते हैं।
👇👇👇
👇👇👇