जानिए बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है | Bank Me PO Ki Salary Kitni Hoti Hai 2022


 

युवा सरकारी बैंकों में जॉब के लिए बहुत मेहनत करते हैं।

सरकारी बैंकों में जॉब पाने के लिए IBPS परीक्षा करवाता है जिसे उत्तीर्ण करने के बाद ही आप बैंक में नौकरी करने के योग्य हो पाते हैं। 

लाखों युवा IBPS क्लर्क और पीओ की नौकरी के लिए आवेदन करते है और इसका सबसे बड़ा कारण सरकारी नौकरी के साथ साथ इसमें दी जानें वाली सैलरी भी है। 

आईए आज हम जानते हैं की बैंक में पीओ की सैलरी कितनी होती है?



जब कोई बैंक पीओ अपने प्रोबेशन पीरियड को खत्म करके ज्वॉइन करता है तो उसे निम्न मद के अनुसार पैसा मिलता है।

1) बेसिक सैलरी – 36,000 (Fixed)

2 )डियरनेस अलाउंस – 12,000 (Approx)
 
यह भत्ता आपकी बेसिक सैलरी का 23.87% होता है। यह भत्ता समय समय (अक्सर हर 3 महीनों में) पर अपडेट हुआ करता है।

3)हाउस रेंट अलाउंस – 3240 (Approx)
 
हाउस रेंट अलाउंस लोकेशन के हिसाब से होता है यह 9% बड़े शहरों में 8% उससे छोटे शहरों में और 7% कस्बों और गांव में होता है। 
 
अगर आप मेट्रो शहर में हैं तो आपको बेसिक सैलरी का 9% हाउस रेंट अलाउंस मिलेगा यानी की 3240 होगा।

4)लर्निंग अलाउंस – 800
 
यह अलाउंस 600+DA होता है।

5)लोकेशन अलाउंस – 700 (फिक्स्ड)

6)स्पेशल अलाउंस – 2790 (Approx)
 
यह पीओ की बेसिक सैलरी का 7.75% होता है।
 
7) सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस CCA – 1080 (Approx)

यह पीओ की पोस्टिंग की जगह पर निर्भर करता है। यह बेसिक सैलरी का 3% या 4% होता है।
 
8) अन्य भत्ते

इन सब के अलावा बैंक पीओ को 600 रुपए मोबाईल के हर महीने मिलते हैं, 
 
पेट्रोल का 90 से 150 रुपए लीटर पर किलोमीटर लोकेशन के हिसाब से मिलता है, 
 
मेडिकल अलाउंस साल में एक बार 8000 मिलता है और छुट्टियों का साल में एक बार 12,000 रुपए मिलता है।
 
650 रुपए क्लीनिंग एक्सपेंस, 450 रुपए न्यूज पेपर के लिए, मनोरंजन के लिए साल में एक बार 7,000 रुपए 
 
और फर्नीचर अलाउंस 1.20 लाख 10 साल में एक बार मिलता है।

कुल वेतन 57,610


इस तरह एक नए ज्वाइन किए हुए बैंक पीओ को 52,000 से 60,000 के बीच में वेतन मिलता है।

कटौती


बैंक पीओ की सैलरी में 200 रुपए प्रोफेशनल टैक्स और 4500 (लगभग) पेंशन स्कीम के लिए कटता है।

कुल कटौती के बाद इन हैंड सैलरी

सारी कटौती होने के बाद एक नए ज्वॉइन करे हुए बैंक पीओ के खाते में लगभग 53,000 रुपए के करीब पैसे आते हैं।
 


👇👇👇

 
 
👇👇👇 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *