अभी हाल में ही यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए हैं और लोगों ने अपने पसंद की पार्टी के विधायक चुनकर उनको जितवाया है।
विधायक जिन्हें हम MLA (Member Of Legislative Assembly) भी कहते हैं विधानसभा में चुने जाते हैं और एक जिले में कई विधायक हो सकते हैं।
तो चलिए आज जानते हैं की एक विधायक को कितनी सैलरी मिलती है और पुरे पांच साल के दौरान उसको कितना पैसा मिलता है अपने क्षेत्र में खर्च करने को।
विधायक का वेतन कितना होता है
हर राज्य में विधायक का वेतन अलग अलग होता है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां विधायक को मिलने वाला कुल धन
वेतन 75,000/महीना
डीजल 24,000/महीना
पर्सनल एसिस्टेंस खर्च 6,000/महीना
मोबाईल खर्च 6,000/महीना
ईलाज खर्च 6,000/महीना
इन सब के अलावा सरकारी आवास में रहने,खाने-पीने, अपने एरिया में आने जाने का खर्च अलग से मिलता है।
तो कुल मिला कर उत्तर प्रदेश में विधायक को 1.87 लाख हर महीने वेतन मिलता है।
विधायक को अन्य सुविधाएं क्या मिलती हैं
विधायक को हर राज्य में अलग अलग सुविधाएं मिलती हैं। जैसे अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां विधायक को विधायक निधि के रूप में 7.5 करोड़ रुपए मिलते हैं और विधायक को यह रुपए पांच साल के अंदर खर्च करने होते हैं।
इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र में 200 हैंडपंप भी लगवा सकता है और एक हैंडपंप पर अधिकतम 50,000 रुपए खर्च कर सकता है।
इसके अलावा विधायक के साथ एक यात्री मुफ्त में रेल यात्रा कर सकता है।
विधायक को रिटायरमेंट के बाद क्या सुविधाएं मिलती हैं
विधायक को कार्यकाल खत्म होने के बाद हर महीने 30,000 रुपए पेंशन और 8,000 रुपए डीजल खर्च मिलता है।
इसके साथ ही विधायक को जीवन भर मुफ्त रेल यात्रा और मुफ्त मेडिकल सहायता मिलती है।
बाकी राज्यों के विधायक को कितना पैसा मिलता है
सबसे ज्यादा तनख्वाह तेलंगाना राज्य के विधायक को मिलता है, आइए डालते हैं एक नजर अलग अलग राज्य के विधायक को मिलने वाले वेतन पर
तेलंगना 2,50,000 रुपये
दिल्ली 2,10,000 रुपये
उत्तर प्रदेश 1,87,000 रुपये
महाराष्ट्र 1,70,000 रुपये
जम्मू एवं कश्मीर 1,60,000 रुपये
उत्तराखंड 1,60,000 रुपये
आंध्र प्रदेश 1,30,000 रुपये
हिमाचल प्रदेश 1,25,000 रुपये
राजस्थान 1,25,000 रुपये
गोवा 1,17,000 रुपये
हरियाणा 1,15,000 रुपये
पंजाब 1,14,000 रुपये
झारखंड 1,11,000 रुपये
मध्य प्रदेश 2,10,000 रुपये
छत्तीसगढ़ 1,10,000 रुपये
बिहार 1,14,000 रुपये
पश्चिम बंगाल 1,13,000 रुपये
तमिलनाडु 1,05,000 रुपये
कर्नाटक 98,000 रुपये
सिक्किम 86,500 रुपये
केरल 70,000 रुपये
गुजरात 65,000 रुपये
ओडिशा 62,000 रुपये
मेघालय 59,000 रुपये
पुदुचेरी 50,000 रुपये
अरुणाचल प्रदेश 49,000 रुपये
मिजोरम 47,000 रुपये
असम 42,000 रुपये
मणिपुर 37,000 रुपये
नागालैंड 36,000 रुपये
त्रिपुरा 34,000 रुपये
इन सब के अलावा ये विधायक सरकारी काम करवाने के लिए गैर कानूनी काम (घूस/रिश्वत) करके भी करोड़ों रुपए कमा लेते हैं।
तो अगली बार अगर आपके क्षेत्र का विधायक काम ना करें तो उसे यह डाटा ज़रूर दिखाएं और हिसाब मांगे।
हिसाब ना देने पर आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। अपने अधिकार जानिए 🙏
👇👇👇
D-dimer टेस्ट क्या है और यह टेस्ट क्यों करवाया जाता है
👆👆👆
Nice 👍👍👍👍👍
very informative 👍
bahut accha
अच्छी जानकारी।
पेन्शन कहाँ अधिक मिलती है?
एक बार तेलङ्गाना का विधायक बन जायें तो दुसरी बार चुनाव ही नही लड़ेंगे। चैन से बागवानी करो , पढ़ो-लिखो और मस्त रहो।