बिना नंबर सेव करे किसी को व्हाट्सप्प कैसे भेजें | Bina number save kiye whatsapp kaise kare

bina number save kiye whatsapp kaise kare, बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप कैसे करें, bina number save kiye whatsapp

 

आजकल व्हाट्स ऐप एक ऐसा साधन बन गया है जिसकी सहायता से हम किसी को भी कोई भी संदेश, फोटो, ऑडियो या विडियो बहुत ही आसानी से सेकेंड्स में भेज सकते हैं। 
 
बहुत से पर्सनल और प्रोफेशनल कामों में हम व्हाट्स ऐप पर ही निर्भर हैं। 
 
कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमको अनजान लोगों को भी व्हाट्स ऐप करना पड़ता है और हम उनका नंबर किन्हीं कारणों से अपने फोन में सेव नहीं करना चाहते। 
 
अब व्हाट्स ऐप में बिना किसी का नंबर सेव करे हम दूसरों को संदेश नहीं भेज सकते। 
 
इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहें हैं जिसकी सहायता से आप बिना किसी का नंबर सेव करे उसे आसानी से व्हाट्स ऐप कर सकते हैं। 
 
आईए जानते हैं कैसे
 
 

एंड्रॉयड और आई फोन से


अगर आपको अपने एंड्रॉयड या आई फोन से किसी को व्हाट्स ऐप मैसेज करना है बिना नंबर सेव करे तो आपको ये करना होगा
 
गूगल सर्च इंजन में जाकर https://wa.me/phonenumber सर्च करें और फोन नंबर की जगह जिसको व्हाट्स ऐप मैसेज भेजना है उसका नंबर डाल दें जैसे
 
wa.me/9898989898 और जैसे ही आओ एंटर का बटन दबाएंगे वैसे ही आपके सामने व्हाट्स ऐप की चैट स्क्रीन खुल कर आ जायेगी
 
अब आप जो चाहें मैसेज कर सकते हैं वो भी बिना नंबर सेव करे हुए।
 
 

 
👇👇👇
 
 
👇👇👇 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *