मिल्की वे और एंड्रोमेडा के टकराने पर क्या होगा

milky way aur andromeda ki takkar

 

एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda galaxy) एक बड़ी स्पाइरल गैलेक्सी है। 
 
एंड्रोमेडा गैलेक्सी को हम रात में बिना किसी सहायता के अपनी आंखों से देख सकते हैं। 
 
पहले ये माना जाता था की एंड्रोमेडा गैलेक्सी हमारी गैलेक्सी मिल्की-वे (Milky Way) से दो गुना से अधिक बड़ी है लेकिन हाल में की गई रिसर्च से पता चला है की एंड्रोमेडा और मिल्की वे दोनों का आकार लगभग बराबर है। 
 
एंड्रोमेडा हमारी गैलेक्सी से 25 लाख प्रकाश वर्ष दूर है और यह हमारी गैलेक्सी की तरफ 4 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है।
 
इसका मतलब ये हुआ कि आज से 4 अरब साल बाद हमारी गैलेक्सी और एंड्रोमेडा गैलेक्सी के बीच टक्कर होना तय है।
 

क्या होगा जब मिल्की वे और एंड्रोमेडा टकराएंगी

हमारा ब्रह्मांड बिग बैंग के बाद से लगातार फैल रहा है और ब्रह्मांड में मौजूद सारी चीज गतिशील है। 
 
ब्रह्मांड के लगातार फैलने के कारण ब्रह्मांड में मौजूद गैलक्सी आपस में टकराया करती हैं और एक नई गैलक्सी का निर्माण करती हैं। 
 
हमारी मिल्की-वे गैलक्सी का निर्माण भी कई सारी छोटी गैलक्सी के टक्कर के बाद हुआ है। 
 
जब मिल्की-वे और एंड्रोमेडा की टक्कर होगी तो एक विशाल गैलेक्सी बन जायेगी जिसे हम मिल्कड्रॉमेडा के नाम से जानेंगे। 
 
मिल्की-वे के बीच में स्थित ब्लैक होल और एंड्रोमेडा के बीच में स्थित ब्लैक होल मिलकर एक नया और बड़ा ब्लैक होल बना लेंगे। 
 
दोनों गैलेक्सी मिलकर एक नई और बड़ी गैलेक्सी का निर्माण शुरू करेंगे। दोनों गैलक्सी को स्थिर होने में ही करोड़ों साल लग जाएंगे। 
 
अभी आपके दिमाग में आ रहा होगा की अगर एंड्रोमेडा और मिल्की वे के बीच की टक्कर में हमारी पृथ्वी तो खत्म हो जायेगी। 
 
लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि हमारी पृथ्वी तो इस टक्कर से पहले ही खत्म हो चुकी होगी। 
 
हमारा सूर्य आज के करोड़ों साल बाद लाल दानव (Red Giant) बन जायेगा और उसका आकार अभी के आकार से काफी बड़ा हो जायेगा। 
 
वह बुध, शुक्र और पृथ्वी को निगल चुका होगा। अभी जहां पृथ्वी की कक्षा है वहां तक सूर्य का आकार आ जायेगा। 
 
ऐसा होने के हजारों साल पहले ही धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा क्योंकि लाल दानव (Red Giant) बनने की प्रक्रिया में सूर्य का तापमान इतना बढ़ जायेगा की धरती का सारा पानी और मौजूद वातावरण सब उड़ जायेगा। 
 
इसलिये मानव मिल्की-वे और एंड्रोमेडा गैलेक्सी की टक्कर नहीं देख पायेगा। हां अगर मनुष्य खुद को इतना विकसित कर लेता है की वो किसी और ग्रह में रहने लायक खुद को बना सके तो जरूर हम मिल्की-वे और एंड्रोमेडा की टक्कर का खूबसूरत नजारा ले सकते हैं।
 
 
 
👇👇👇

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *