आजकल के दौर में आप मोबाईल फोन के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। आपके सारी चीजें आपके मोबाईल फोन से हो जाती हैं।
जैसे बिल भरना, शॉपिंग करना, वीडियो कॉल करना, ऑफिस मीटिंग अटैंड करना, बच्चों की ऑनलाइन क्लास करवाना,
डॉक्टर को दिखाना, मूवी टिकट से लेकर फ्लाईट टिकट बुक करवाना और भी ना जाने कितने काम हम मोबाईल फोन से ही करते हैं।
जब कभी हमारा मोबाईल फोन डिस्चार्ज हो जाता है तो ऐसा लगता है की जैसे हम पूरी दुनिया से कट से गए हों।
पहले चार्जर आते थे जो तार वाले होते थे लेकिन अब धीरे धीरे उनकी जगह वायरलैस चार्जर ने ले ली है।
वायरलैस चार्जर का मार्केट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में वायर से चार्ज करने का सिस्टम ही खत्म हो जाएगा।
मोबाईल कंपनीज भी वायरलैस चार्जर पर बहुत फोकस कर रहीं हैं। तो हमारा आज का बिजनेस भी इसी वायरलैस चार्जर से जुड़ा है।
भविष्य की चीजों को जो व्यापारी सबसे पहले अपना लेता है वही एक सफल व्यापारी बन सकता है।
तो चलिए जानते हैं वायरलैस चार्जर से कैसे बिजनेस करें
कैसे करें वायरलैस चार्जर का बिजनेस
एक अच्छे वायरलैस चार्जर की कीमत करीब करीब 2,000 रुपए तक होती है।
अगर आप अली बाबा डॉट कॉम से बल्क में (कम से कम 200) वायरलैस चार्जर ऑर्डर करेगें तो आपको यही चार्जर करीब 500 रुपए में पड़ जायेगा।
आपकी कुल लागत आएगी करीब 2,00,000 रुपए। इसका मतलब हुआ की प्रत्येक सेट में आपका 1,500 का लाभ।
अगर आपने एक महीने में भी 200 वायरलैस चार्जर बेच दिए तो आपका कुल मुनाफा हुआ
1,500*200= 3,00,000
एक महीने में तीन लाख का सीधे सीधे फायदा
कैसे बेचें वायरलैस चार्जर
वायरलैस चार्जर बेचना बहुत ही आसान है। इसको आप घर बैठे बेच सकते हैं।
आपको वायरलैस चार्जर का एड फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ब्लॉग, यूट्यूब और व्हाट्स ऐप पर डालना होगा।
इन सब सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपको इतने ऑर्डर आ जायेंगे की आपके 200 चार्जर सिर्फ 10 दिन में ही निकल जायेंगे।
आप लोकल मोबाईल शॉप्स में जा कर भी वायरलैस चार्जर के लिए बात कर सकते हैं। वहां से भी आपको अच्छा ऑर्डर मिल जायेगा।
👇👇👇
सेप्सिस क्यों होता है और सेप्सिस में क्या ईलाज किया जाता है
👆👆👆