Gift Me Kya Nahi Dena Chahiye – किसी को कोई उपहार देते वक्त हम सिर्फ उपहार की कीमत और उपहार दिखने में कैसा है इसका ज्यादा ध्यान रखते हैं।
हम कभी भी उपहार को वास्तु कि दृष्टि से देख कर नहीं देते और यहीं हम सबसे बड़ी गलती कर देते हैं।
गलत उपहार देने से आपका सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है और आप कई परेशानियों से घिर सकते हैं।
भगवान् की मूर्तियां या फोटो
ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे भगवान् की मूर्तियां या तस्वीर गिफ्ट कर देते हैं।
पर शायद आपको पता नहीं ऐसा करने से आप बहुत से परेशानियों से घिर सकते हैं।
हमारे धर्म के अनुसार पूजा करने एवं मूर्तियों को स्थापित करने के कुछ नियम होते है।
जब हम किसी को मूर्तियां या भगवान् की फोटो गिफ्ट करते हैं और सामने वाला आपके दिए गाए मूर्तियों को ढंग से स्थापित नहीं करता को गिफ्ट देने वाले और लेने वाले दोनों पर दुर्भाग्य की छाया पड़ने लगती है,
किसी को भी भगवान् की मूर्ति या फोटो उपहार में नहीं देना चाहिए।
रूमाल
सबसे ज्यादा दिया जाने वाला गिफ्ट रुमाल ही है पर शायद आपको जान कर हैरानी होगी कि रुमाल गिफ्ट करने से लोगों के बीच नकारात्मकता बढ़ती है।
और रुमाल देने और लेने वालो का रिश्ता आगे चल कर टूट भी सकता है इसलिए किसी भी अवसर पर रुमाल गिफ्ट नहीं देना चाहिए।
पानी से संबंधित वस्तुएं
हमारे ज्योतिष में पानी को सौभाग्य और समृद्धि से जोड़ कर देखा जाता है।
और इसके अनुसार अगर आप किसी को पानी या पानी से संबंधित कोई वस्तु उपहार में देते हैं तो आपको आपको जल्दी ही किसी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अतः किसी को भी पानी से संबंधित उपहार जैसे एक्वेरियम या जिसमे पानी हो आदि गिफ्ट ना दे।
अपने धंधे से जुड़ी वस्तुएं
हमें कभी भी अपने धंधे से जुड़ी वस्तुएं किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए ऐसा करने से आपके धंधे में बरक्कत या समृद्धि रुक जाती है और आपको व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नुकिली अथवा शार्प चीजे
नुकीली अथवा शार्प चीजे उपहार में देने से उपहार लेने वाले और उपहार देने वाले दोनों के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं।
इसलिए कभी भी नुकीली चीजे उपहार में नहीं देनी चाहिए।
घड़ी
उपहार में घड़ी कभी नहीं देना चाहिए ऐसा करने से आपकी प्रगति रुक जाती है और आपका समय खराब चलने लगता है।
गिफ्ट में क्या दे
अगर आपको उपहार देना है तो आप किसी को चांदी या चांदी की बनी वस्तु दे सकते हैं ये बेहद ही शुभ माना जाता है,
इसके अलावा आप सात घोड़े वाली तस्वीर भी दे सकते है ये सौभाग्य का सूचक माना जाता है।
आप मिट्टी या मिट्टी के बने चीजे भी गिफ्ट कर सकते हैं ( भगवान् की मूर्तियां ना दे)। महिलाओं को वस्त्र या आभूषण गिफ्ट कर सकते हैं ये बहुत ही शुभ माना जाता है।
आप गिफ्ट में मोर पंख या फूलों की तस्वीर भी गिफ्ट में दे सकते हैं। यह सब देना बहुत ही शुभ माना जाता है।
👇👇👇
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण क्या है
👇👇👇