विदेश यात्रा करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

विदेश जाते वक्त आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि कई बार छोटी छोटी बातें आपके पूरे सफर का मूड खराब कर देती हैं और सफर दुखदायी हो सकता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं की विदेश यात्रा के पहले क्या क्या तैयारी आपको करनी चाहिए।
 

 जानिये कैसी होनी चाहिये आपकी तैयारी 


1) चेक कर लें की कहीं आपका पासपोर्ट कहीं एक्सपायर तो नही होने वाला हैं। आपके रिटर्न डेट से 6 महीने तक की वैलिडिटी होनी चाहिए। 
 
जैसे उदाहरण के लिए अगर आप जून 2022 में यात्रा कर रहे है तो पासपोर्ट की वैलिडिटी दिसंबर 2022 तक होनी चाहिए ।

2) आप जहां भी जा रहे है वहा का मौसम कैसा है, क्या वही सही समय है जब आप जाने के लिए सोच रहे हैं? उसी हिसाब से आप अपने कपड़ो की या और भी जरूरी सामान की पैकिंग करेगे।

3) आप जिस भी देश में जा रहे है वहां कोई ऐसी नेशनल समस्या या गृह युद्ध तो नही चल रहा की आप जाएं और वहां फंसे रहे फिर।

4) विदेश यात्रा प्लान करते वक्त किसी ट्रैवल एजेंट की सहायता जरूर लें। ट्रैवल एजेंट आपको सही सलाह देंगे और जिन तथ्यों को आप नहीं जानते है वो आपको उनसे अवगत करवाएंगे।

5) ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले। लोग लाखो रुपए खर्च कर देते है पर इंश्योरेंस उनको वेस्ट ऑफ मनी लगता है। जबकी इसकी कीमत महज Rs 1000–2500 (per person) होती है। 
 
इसमें आपका मेडिकल कवरेज, एक्सीडेंटल कवरेज ,थेफ्ट कवरेज ( अगर आपका सामन वहां चोरी हो जाए तो उसका भी कवरेज) या लास्ट मिनट में आपका ट्रैवल प्लान कैंसल हो जाए तो काफी पैसा बच जायेगा कैंसिलेशन से और इसके अलावा बहुत से बेनिफिट होते है तो जरूर ले ट्रैवल इंश्योरेंस ।

6) ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से चेक करें। होटल वाउचर, टूर वाउचर, ट्रांसपोर्ट वाउचर, फ्लाइट टिकट पर ट्रैवल डेट और टाइम अच्छे से चेक कर लें।

7) अपने टूर प्लान की Itinerary ( डेली प्लान )जरूर ले इससे आपको टाइम मैनेजमेंट में आसानी होगी और बार बार अलग अलग डॉक्यूमेंट्स नही देखने होगें।

8) आज कल ऑनलाइन का जमाना है तो सभी डॉक्यूमेंट्स अपने फोन पर भी स्टोर करके रख ले कई जगह E-vouchers से ही काम चल जाएगा।

9) कॉरोना के बाद से हर देश के कोविड रूल अलग है। तो जाने से पहले वो भी अच्छे से पता कर लें। 
 
जैसे यूरोप के कुछ देश डायरेक्ट एंट्री नही दे रहे अभी भी। मान लीजिए आपको पुर्तगाल जाना है वो आपको पहले स्पेन जाना होगा वहां 4 से 5 दिन बिताने के बाद आप पुर्तगाल जा सकते है। 
 
ऐसे ही वैक्सीन को लेकर भी कई रूल्स है वो भी पता करे बीएफएस की वेबसाइट से या अपने ट्रैवल एजेंट की मदद से।

10) हम भारतीय सोचते है की सामान की चोरी अपने देश भारत में ही सबसे ज्यादा होती है तो ऐसा बिलकुल नही है। 
 
विदेशों में भी ये बहुत होता है तो अपने पासपोर्ट और करेंसी का ध्यान रखें। इस बेफिक्री में ना रहे की कौन सा यहां ऐसा कुछ होगा ।

11) वैसे आज कल मोबाइल कंपनी वाले काफी आकर्षक ऑफर देते हैं इंटरनेशनल रोमिंग पर। तो जाने से पहले वैसा ही प्लान तय कर ले या आप नया सिम कार्ड भी ले सकते है। 
 
इंडिया से अगर आप इंटरनेशनल सिम या रोमिंग एक्टिव नही करवा पाए तो आप जिस भी देश में गए हैं वहां के एयरपोर्ट में कई सिम कार्ड की शॉप मिल जाएगी। आप वहां से भी ले सकते हैं पर कोशिश करे की यहां से ले कर है जाएं।

12) जिस भी देश सफर कर रहे है वहां की करेंसी ( लोकल मनी) का कुछ हिस्सा कैश में जरूर रखिए। 
 
बाकी तो क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल यूज वाला होता ही है और अगर नही तो अपनी बैंक से बात करके न्यू इश्यू करवाए।

13) अगर आपको विदेश में ड्राइव करने का शौक है तो आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।

14) खाने पीने के रेस्टोरेंट का पता पहले से कर ले की वो आपके होटल से कितना दूर है। 
 
इंडियन, यूरोपियन, कॉन्टिनेंटल जैसा भी आपकी चॉइस हो उसके अकॉर्डिंग पता कीजिए या अपने ट्रैवल एजेंट की मदद ले।

15) जाने से पहले अपने सभी ट्रैवल रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स की एक कॉपी अपने किसी एक सगे संबंधी को या किसी खास मित्र को देकर जाएं जिससे किसी भी असुविधा के समय वो आपकी मदद कर पाए ।

तो ये थी कुछ खास बातें बेहद ही आसान शब्दों में जो विदेश यात्रा करते वक्त अगर आप ध्यान रखेगे तो आपकी यात्रा एक यादगार यात्रा बनेगी।
 
 

यह भी पढ़े 👇👇👇
 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *