आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जो आप बिना किसी नॉलेज के शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए आपको किसी खास स्किल्स या प्रशिक्षण की भी जरूरत नहीं है।
इस बिजनेस को घर बैठ के भी कर सकते हैं और लोगों से मिल कर भी और हर महीने लाखों कमा सकते हैं।
आईए जानते हैं विस्तार से इस बिजनेस के बारे में
आजकल के समय में लोगों की पहली चिंता होती है सुरक्षा और लोग सुरक्षा के लिए ही अपार्टमेंट या कॉलोनी में रहना पसंद करते हैं।
लोग गार्ड्स भी हायर करते हैं ताकी कोई भी अनजान शख्स घर में ना आ पाए।
अगर आपके दरवाजे पर कोई आया है तो आपको बिना दरवाजा खोले ये पता होना चाहिए की बाहर कौन है।
इसीलिए आजकल विडियो डोरबेल की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।
चाहे वो अपार्टमेंट्स हो या इंडिविजुअल घर हर जगह लोग इसे अपने दरवाजे पर लगवाना पसंद करते हैं।
कैसे होगी कमाई
एक अच्छी क्वॉलिटी का वीडियो डोरबेल करीब करीब 7,000 का आता है। अगर आप अलीबाबा डॉट कॉम से इसे बल्क में (कम से कम 100) मंगवाते हैं तो ये आपको करीब 2,500 में पड़ जायेगा।
इसका मतलब हुआ की आपका 2,50,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा। अगर आपने 100 बेच लिए तो आपको हर पीस पर 4,500 रुपए बचेंगे।
तो आपका कुल लाभ हुआ
4,500*100= 4,50,000
सिर्फ 2.5 लाख लगा कर आप आसानी से 4.5 लाख का प्रॉफिट कमा सकते हैं। विडियो डोरबेल बहुत ही आसानी से बिक जाती हैं।
वीडियो डोरबेल कैसे और कहां बेचें
विडियो डोरबेल आप किसी भी अपार्टमेंट या इंडिविजुअल हाउस में आसानी से सेल कर सकते हैं।
आप अपने आस पास के लोगों से सम्पर्क करके भी उन्हें वीडियो डोरबेल बेच सकते हैं।
इसके अलावा आप व्हाट्स एप ग्रुप बना कर या सबको पर्सनली व्हाट्स ऐप करके विडियो डोरबेल के वीडियो भेज सकते हैं।
विडियो डोरबेल के विडियो आपको आसानी से अलीबाबा डॉट कॉम से मिल जायेंगे। यह बहुत ही आसान तरीका है बिक्री करने का।
आप सोशल मीडिया का बहुत ही अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप विडियो डोरबेल के वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ब्लॉग, यूट्यूब आदि पर डाल सकते हैं।
यहां से आपको बहुत ही अच्छी लीड्स मिल जाएंगी। सोशल मिडिया के अच्छे इस्तेमाल से आप एक ही दिन में 100 वीडियो डोरबेल बेच सकते हैं।
इसका मार्केट बहुत बड़ा है और बहुत ही तेजी से बढ रहा है। यह बिजनेस आपको हर महीने लाखों कमा के दे सकता है।
👇👇👇
👆👆👆
Hb1Ac
बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया वीडियो डोरबेल के बारे में।
Excellent information
डोरबेल कैसे काम करता है?