शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाया जाता है

 

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए?


“शेयर बाजार” नाम सुनते ही लोगो को लगता है की कोई पैसा कमाने की मशीन हो। ज्यादातर लोग शेयर बाजार का नाम सुनते ही रोमांचित हो जाते है और उनको लगता है की काश वो भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट कर पाते। तो आज हम आपको बताएंगे की शेयर बाजार में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कैसे करें।

 

शेयर मार्केट में लोगो के पैसे डूबने की सबसे बड़ी वजह है अधूरा ज्ञान |

शेयर मार्केट में पैसा लगाते वक़्त लोग सोचते है की वो कुछ ही दिनों में अमीर बन जाएंगे और वो उत्साहित होकर बिना किसी भी नॉलेज के अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और कुछ ही दिनों बाद वो अपना सब पैसा गवांकर बैठ जाते है |

 
अगर शेयर मार्केट में पैसा कमाना इतना आसान होता तो स्कूल कॉलेजेस में चल रहे सारे कोर्स सिर्फ शेयर मार्केट पर ही होते | लोग अपने बच्चो को डॉक्टर या इंजीनियर के बजाय शेयर ट्रेडर बनवाते | 95 % लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा गवांकर बैठ जाते है और फिर कहते है की शेयर मार्केट एक जुवां है इसमें सबका पैसा डूब जाता है इत्यादि |
 
जबकि हकीक़त ये है की अगर आप मार्केट को जुवें की तरह लेंगे तो आप सब लुटाकर बाहर आएंगे और अगर इसे एक प्रोफेशन की तरह लेंगे तो आपके लिए ये एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित होगी |

जिस तरह विराट कोहली को विराट कोहली बनने में एक या दो साल नहीं बल्कि कई साल की दिन रात की कड़ी मेहनत लगी है या उसैन बोल्ट को ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतने के लिए कई सालों की मेहनत लगी है उसी तरह शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपको इसे एक प्रोफेशन की तरह लेना होगा |
 
सबसे पहले आपको शेयर मार्केट की मूलभूत जानकारी लेनी होगी जैसे-
शेयर क्या होता है
कोई कम्पनी शेयर क्यू लाती है
जिस कम्पनी का शेयर आप खरीद रहे है उसकी फाइनेंसियल कंडिशन कैसी है
जिस सेक्टर में आप इन्वेस्ट करने जा रहे हैं उसकी मांग कैसी है


इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा की अपना पूरा पैसा कभी भी एक ही सेक्टर के शेयर्स में मत लगाए हमेशा अलग अलग सेक्टर्स के शेयर्स में पैसा लगाए| कभी भी किसी की टिप्स पर ट्रेडिंग न करे हमेशा अपना रिसर्च खुद करे और एक बात याद रखें –

You can not earn money on borrowing knowledge.


इन सब बातों के अलावा आपको खुद को अपडेट भी रखना होगा | रोज समाचार पत्र पढ़े साथ ही बिज़नेस कॉलम जरूर पढ़े | भारत एवं विश्व की आर्थिक स्थति को समझना शुरु करे कुछ ही दिनों में आप ये सब समझने लगेंगे | प्रतिदिन 1 घंटा आप बिज़नेस न्यूज़ चैनल्स या बिज़नेस पत्रिका पर जरूर देें।
 
एक साल के अंदर आपको मार्केट की काफी समझ आ जाएगीें। शेयर मार्केट में ये समझ कर कभी न कूदे की आप 2 -4 दिनों में ही लाखों रुपये कमा लेंगे | आपको काफी धैर्य रखना होगा अगर आप धैर्य नहीं रख सकते तो शेयर मार्केट से दूर ही रहें |

धैर्य एवं ज्ञान यही दो सफलता के मूलमंत्र हैं


शुरुआत हमेशा अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करके करें एवं इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की अच्छी तरह स्टडी कर लें | एक साथ पूरा पैसा लगाने की बजाय हर महीने 2-3 हज़ार की इन्वेस्टमेंट से शुरू करें | मार्केट के उतार व चढ़ाव से घबराएं नहीं | 1-2 साल बाद आप फिर से रिव्यु कर सकते है |

एक बात का हमेशा ध्यान रखे कभी भी ट्रेडिंग से शुरुआत न करे हमेशा इन्वेस्टमेंट से शुरु करें और मार्केट में आने के कम से कम 5 -7 साल बाद ही ट्रेडिंग शुरु करे |

ट्रेडिंग जब भी शुरु करे किसी जानकार (जिनके पास 10 साल से ऊपर का अनुभव हो ) के सानिध्य में शुरू करे और हमेशा छोटी पूंजी जैसे 5000 या 10000 से ही ट्रेडिंग शुरु करे और अगर आप 21 दिन के अंदर अपनी पूंजी बचाने में सफल होते है तभी आप आगे बढे अन्यथा ट्रेडिंग भूल कर सिर्फ इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दें |

और एक बात का हमेशा ख्याल रखे कि पैसा कमाने का कोई शार्ट कट नहीं होता इसमें सालों की मेहनत एवं लगातार प्रयास करते रहना होता है अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते है तो शेयर मार्किट में पैसा बनाने से आपको कोई नहीं रोक सकता |
 

ट्रेडिंग खाता कैसे खोलें

 

ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान है आप घर बैठे अपना ट्रेडिंग या
डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है। आजकल बहुत सारे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो
आपको घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते है। जैसे
एंजेल ब्रोकिंग, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आस्था
ट्रेडिंग, इत्यादि।

पात्रता-:


ट्रेडिंग
अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और साथ में
आपके पास पैन नंबर, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

कैसे खोले अकाउंट-:


सबसे पहले आप जिस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में अकाउंट खोलना चाहते है उस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर जाएं (
मैने यहां एंजेल ब्रोकिंग का लिंक दे रखा है आप इस लिंक पर क्लिक करके
अपना ट्रेडिंग अकाउंट घर बैठे बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं)
और अपनी
सारी डिटेल्स भर कर अपने सारे डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दे और दिए गए
निर्देशों का पालन करते रहें। कुछ ही मिनटों में आपका ट्रेडिंग या डिमैट
अकाउंट खुल जायेगा और २४ घंटे के अंदर चालू हो जायेगा। और इस तरह आप उसमे
ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है
 
 
 

 👇🏻

 
 
 
👆🏻 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *