फोन का पासवर्ड या पैटर्न भूलने पर कैसे फोन अनलॉक करें, जानिए आसान सी ट्रिक

 

phone ka lock kaise tode, computer se mobile lock kaise tode, phone lock todne ka tarika, mobile password kholne ka tarika, phone ka lock todna, mobile ka lock todne ka tarika, mobile ka lock todna


आज के इस दौर में बिना मोबाइल के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। हमारे जीवन के कई सारे काम हम फोन से ही कर लेते हैं। 

 

चाहे वो किसी को पैसे भेजना हो, खाना ऑर्डर करना हो, कोई सामान मंगाना हो, डॉक्टर से कंसल्टेशन करना हो, किसी से बात करना, मीटिंग करना, बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस हो, ऑफिस के काम ईत्यादि 

 

इतने सारे काम हम सिर्फ अपने हाथ में पकड़े हुए इस छोटे से उपकरण से कर लेते हैं। कई बार हम लोग अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। 

 

इस कारण हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं या यूं कहिए की हम दुनियां से कट जाते हैं। इसके लॉक को अनलॉक करवाने के लिए हम मोबाईल शॉप पर जाकर पैसे देकर इसे ठीक करवाते हैं।

 

अगर कहीं रात में फोन का पैटर्न या पासवर्ड भूल गए तो सुबह तक का इंतजार करो। आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक को अनलॉक कर सकते हैं।

 


गूगल डिवाइस मैनेजर


इस तरीके में आपको किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाना होगा। 

 

इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करना पड़ेगा। लॉग इन करने के बाद आप उसमें उस फोन को सेलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं। 

 

इसके बाद लॉक का ऑप्शन चुने और अपना नया पासवर्ड टाइप करें। इसके बाद आपके पुराने फोन की स्क्रीन पर एक नया पासवर्ड पूछेगा, जिसे आप डालकर अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं। 

 

इस तरीके को आप दूसरे फोन में “फाइंड माय डिवाइस” एप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं। इसमें लॉग इन करने के बाद आपको “सेटअप सिक्योर एंड एरेस” का ऑप्शन मिलेगा। 

 

वहां क्लिक करने के बाद आपका फोन ऑटोमेटिकली रिबूट होने लगेगा और थोड़ी देर बाद आपका फोन ओपन हो जायेगा और इसमें कोई भी लॉक नहीं लगा होगा। 

 

इस ट्रिक की सबसे खास बात यह है की अगर आपका फोन चोरी हो गया है या खो गया है तो आप अपने फोन की लोकेशन इसकी मदत से जान सकते हैं। 

 

इस तरीके के सफल होने के लिए जरूरी है की आपका लॉक फोन का नेट ऑन हो और गूगल अकाउंट लॉग इन हो।

 

अगर यह तरीका काम ना करे तो आपको दूसरा तरीका बताते हैं। 

 


बाईपास पैटर्न लॉक


यह भी बहुत आसान तरीका है फोन को अनलॉक करने का। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में लगातार गलत पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा जब तक की आपके फोन में यह लिखकर ना आए की 30 सेकंड्स बाद ट्राई करें। 

 

उसके बाद उसमें एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “फॉरगेट पासवर्ड” इसमें आपको अपने जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड डालना होगा। अब आप अपने फोन में नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। 


अगर ये भी तरीका काम ना करे तो आप ये अगला तरीका ट्राई कर सकते हैं।

 


फैक्ट्री रीसेट


यह तरीका तब इस्तेमाल करें जब बाकी तरीके काम ना करें क्योंकि इस तरीके में आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा। 

 

इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन को ऑफ कर दें फिर आप पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन एक साथ दबाएं। 

 

आपका फोन रिकवरी मोड में ओपन हो जायेगा उसके बाद आप वॉल्यूम बटन की सहायता से “फैक्ट्री रीसेट” बटन पर जाएं और “wipe data/factory reset” के ऑप्शन पर क्लिक करें (क्लिक पॉवर बटन से होगा)। 

 

इसके बाद वॉल्यूम बटन की सहायता से “yes” या “डिलीट ऑल डाटा”  तक पहुंच कर पावर बटन की सहायता से क्लिक करें। 

 

रीसेट होने के बाद पॉवर बटन से “रिबूट सिस्टम नाउ” चुनें। एक मिनट का इंतजार करें और अपना फोन स्टार्ट करें। आपका लॉक खुल चुका होगा। 

 

इसके अलावा कई फोन में फैक्ट्री डाटा रीसेट ऑप्शन को क्लिक करने के बाद फोन में “एफआरपी लॉक” लग जाता है, जिसे आप बाईपास कर दें। 

 

इसके बाद आप अपने फोन में जाकर “डेवलपर ऑप्शन” को एनेबल करके “आईएम अनलॉक” को एनेबल कर दें और अपने फोन को रिबूट करें आपका लॉक खुल जाएगा।


अगर इस विधि से भी आपका फोन लॉक ना खुले तो आप एक और तरीका अपना सकते हैं। 

 


OTG Through


यह तरीका भी फोन रीसेट की तरह है। इसमें जब आप फोन को ऊपर दिए गए तरीके से हार्ड रीसेट करते हैं तो आप फोन की सेटिंग में प्रवेश कर जाते हैं। 

 

उसके बाद आप डेवलपर ऑप्शन को एनेबल करके आईएम अनलॉक को एनेबल कर देते हैं और फिर आपको अपने फोन को रिबूट करना होता है। इससे आपके फोन का लॉक हट जाता है।

 

 

👇👇👇 

 


जानिए किस तरह प्लान किया गया था गुलशन कुमार हत्याकांड, फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना सच

 

👆👆👆

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *