Posted inस्वास्थ्य
कम उम्र में बाल सफेद होने के 5 कारण क्या हैं
कम उम्र में बाल सफेद होना एक बीमारी है जिसे हम केनाइटिस (Kenitis) कहते हैं। अगर भारत में किसी के बाल 20 साल से कम उम्र में ही सफेद होने शुरू हो जाएं तो इसे केनाइटिस की शुरुआत मानते हैं। केनाइटिस में बालों के रंग को काले रखने वाले पिगमेंट में समस्या शुरू हो जाती है जिसके कारण बालों का काला रंग गायब होने लगता है।